बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. इमराश हासमी और ऋषि कपूर की ससपेंस भरी फिल्म द बॉडी नया पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें इमरान हाशमी और ऋषि कपूर ससपेंस से भरे नजर आ रहे हैं. फिल्म 13 दिसबंर को रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर खबरें काफी तेज है. इससे पहले कई पोस्टर सामने आ चुके हैं. हर पोस्टर में कुछ न कुछ ससपेंस भरा हुआ ही था. इस पोस्टर में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इससे पहले फिल्म का गाने भी सामने आ चुके हैं. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था.
काफी सालों बाद ऋषि कपूर किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म एक हॉरर-थ्रिलर है ऐसी फिल्म इमराश हाशमी ऐसी कोई फिल्म लेकर आएंगे. फिल्म 13 दिसंबर 2019 को फिल्म दस्तक देगी. फिल्म बनाने में महज 39 दिनों का समय लगा है. फिल्म काफी दिनों से चर्चे में है. 13 दिसंबर को फिल्म रिलीज होगी.
वहीं इमराश हाशमी की बात करें तो बॉलीवुड के किस्सर कहे जाने वाले इमराश हाशमी की छवि दिन पर दिन बजलते जा रही है. इससे पहले इमरान कई ऐसी फिल्में करते थे जिसमें किस के सीन होते थे. लेकिन अब काफी दिनों से इमराश ऐसी फिल्में कर रहे हैं कि उनेक फैन्स को भी ये समझ नहीं आ रहा है. ऐसे में इमरान कभी अपने किस्सर वालें किरदार में वापस भी जाएंगे की नहीं ये तो आने वाली फिल्मों मे ही पता चलेगा.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply