बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी जल्द ही हॉरर फिल्म इजरा में नजर आने वाले हैं. इमरान हाशमी ने अपनी अपकमिंग फिल्म इजरा की शूटिंग भी आज से शुरू कर दी है. इमरान हाशमी की यह फिल्म मलयालम हॉरर फिल्म इजरा की हिंदी रीमेक है. इमराम हाशमी की फिल्म इजरा का प्रोडक्शन भुषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, कृष्ण कुमार और अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन जय कृष्णन करेंगे. बता दें कि मलयालम फिल्म इजरा पहले ही दर्शकों को दिल जीत चुकी है.
दरअसल फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म इजरा की शूटिंग के बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि आज से मलायम फिल्म इजरा के हिंदी रीमेक की शूटिंंग शुरू कर दी गई है. इसी के साथ ही उन्होंने फिल्म इजरा के सेट से पहली फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में फिल्म के सेट पर शूटिंग शुरू करने से पहले मुहूर्त पूजा की फोटो शेयर की गई है.
मलयालम फिल्म इजरा साल 2017 की हाईएस्ट क्रॉसिंग फिल्म थी, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया था. मलयालम फिल्म इजरा में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में डिबुग बॉक्स का जिक्र किया गया है. जिसमें एक डिबुक बंद होता है. यह एक ऐसा शैतान है जो हमेशा एक नए शरीर की तलाश में रहता है. फिल्म में दिखाया गया था कि इस आत्मा को खत्म नहीं किया जा सकता बल्कि सिर्फ डिबुक बॉक्स में बंद किया जा सकता है.
Esha Gupta Top 10 Sexy Video Songs: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के टॉप 10 सेक्सी वीडियो सॉन्ग
One response to “Emraan Hashmi Movie Ezra Shooting Begins: इमरान हाशमी ने हॉरर फिल्म इजरा की शुरू की शूटिंग, सेट मुहूर्त की सामने आई फोटो”
Leave a Reply
Not sure if anyone else provide such updated coverage on bolywood. Though there are few other webs like https://www.missfilmy.com/bollywood-news which i visit to get recent bollywood news, celebrity gossips, tv news, movie reviews, bollywood trailers & songs.