Elli AvrRam Gone Viral
नई दिल्ली, Elli AvrRam Gone Viral बिग बॉस से फेम पाने वाली एलवी एवराम काफी समय से बॉलीवुड में नज़र नहीं आयी. सोशल मीडिया पर उन्हें काफी एक्टिव देखा जा सकता है. एलवी अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरों के ज़रिये हमेशा कनेक्ट रहती हैं. एक बार फिर एलवी की कुछ तस्वीरें सूर्खियां बटौरती नज़र आयी.
एलवी ने हाल ही में अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की. बैकग्राउंड से ज़ाहिर है तस्वीरें उनके घर के किचन की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने एक हाथ में चाय का कप पकड़ कर पोज़ किया. जहां सर पर तौलिया बांधे एलवी क्रॉप टॉप और ब्लू जीन्स में नज़र आयी.
फैंस ने कहां ठंड लग जाएगी
इस तस्वीर में एलवी ने ब्रा में पोज़ किया. जो सोशल मीडिया यूज़र्स को कुछ ख़ास रास नहीं आया. तस्वीरों में चाय के कप और टॉवल के साथ ऐसा लगता है की एक्ट्रेस सीधा ही फोटोशूट में व्यस्त हो गयी. एलवी के फैंस ने ठंड को देखते हुए उनकी इन फोटोज पर ‘ठंड लग जाएगी’ जैसे कमेंट कर डाले. हालाँकि ठंड को साइड में रख दें तो इन तस्वीरों में एलवी बेहद खूबसूरत लग रहीं है.
बॉलीवुड के साथ तमिल में भी आयीं हैं नज़र
बिग बॉस से फेम में आने वाली एलवी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू ‘किस-किस को प्यार करूँ’ फिल्म से किया था. ये फिल्म [पर्दे पर कुछ ख़ास कमल नहीं कर पायी. इसके बाद एलवी को फिल्मों में कम ही देखा गया. आपको बता दें अभिनेत्री बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल फिल्मों में भी नज़र आ चुकी है.
यह भी पढ़ें:
Punjab: छत्तीसगसढ़ के सीएम भूपेश बघेल ,शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह के खिलाफ FIR, कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना पड़ा भारी
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर