October 5, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhinchak Pooja New Song : ढिंचैक पूजा का नया गाना 'आई एम बाइकर' हुआ रिलीज़, यूज़र्स बोले – कानों से निकल गया खून
Dhinchak Pooja New Song : ढिंचैक पूजा का नया गाना 'आई एम बाइकर' हुआ रिलीज़, यूज़र्स बोले – कानों से निकल गया खून

Dhinchak Pooja New Song : ढिंचैक पूजा का नया गाना 'आई एम बाइकर' हुआ रिलीज़, यूज़र्स बोले – कानों से निकल गया खून

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : January 18, 2022, 10:31 pm IST
  • Google News

Dhinchak Pooja New Song 

नई दिल्ली, Dhinchak Pooja New Song  ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ गाने से यूट्यूब पर वायरल होने वाली ‘ढिंचैक पूजा’ ने अपना नया गाना रिलीज़ कर दिया है. नए गाने का नाम ‘आई एम बाइकर’ है. पिछले दिनों पूजा बिगबॉस में भी नज़र आयीं थी.

बाइक पर जताया प्यार

युटुब पर अपने गानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली ढिंचैक पूजा अपने चाहने वालों के लिए अपना नया गाना लेकर आ चुकी हैं. ‘दिलो का शूटर है मेरा स्कूटर’ गाने में पूजा को स्कूटर पर प्यार बरसाते देखा गया था. अब ये प्यार बाइक पर दिखेगा. उनके नए गाने से ऐसा ही ज़ाहिर होता है. गाने का नाम ‘आई एम बाइकर’ है. जिसमें पूजा इस बार बाइक की सवारी करती नज़र आएंगी.

गाने में मिलीयन्स में आते है व्यूज

ढिंचैक पूजा का असली नाम पूजा जैन है. वह अपने गाने ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ से सुर्ख़ियों में आयी. तब से उनके हर एक सॉन्ग अपलोड पर सभी की नज़र रहती है. इनके हर गाने पर मिलियंस में व्यूज आते हैं. अपने गानो को लिखने से लेकर गाने तक पूजा सब कुछ खुद करती हैं. गाना गाने के अलग अंदाज़ के कारण इनकी इतनी फॉलोविंग है.

मीम वर्ल्ड को रहता है इंतेज़ार

नए गाने ‘आई एम बाइकर’ में ढिंचैक पूजा बाइकर के कपड़ों, लैदर जैकेट म,में नज़र आ रही हैं. पूजा के गानों को लेकर मीम वर्ल्ड को खूब इंतेज़ार रहता है. मीम बनाने वाले पूजा के हर एक गाने को मीम वर्ल्ड में इस्तेमाल करते हैं. उनके गानों के रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर खूब मशहूर है. जिसपर बड़े-बड़े युट्यूबर्स अपनी प्रतिक्रिया देते है.

UP Election 2022 : यूपी चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन को समर्थन देकर नरेश टिकैत ने लिया यू टर्न

IIT Bombay: IIT बॉम्बे में छात्र ने की आत्महत्या, सातवीं मंज़िल से कूदकर की आत्महत्या

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन