नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। वहीं दर्शकों की उत्सुकता इस मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर बढ़ती जा रही है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक जरूरी जानकरी सामने आई है। बता दें ‘सिंघम अगेन’ ने अपनी रिलीज से पहले ही एक बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील की है, जिससे फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह आंकड़ा दर्शाता है कि फिल्म के डिजिटल और म्यूजिक राइट्स को एक भारी भरकम रकम में बेचा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स को संयुक्त रूप से बेचा है। वहीं एक सूत्र के मुताबिक, यह अजय देवगन और रोहित शेट्टी के लिए सबसे बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील है। रोहित शेट्टी की फिल्मों ने हमेशा दर्शकों की मांग के कारण सैटेलाइट प्लेटफार्मों से बड़ी रकम हासिल की है। इतना ही नहीं ‘सिंघम अगेन’ को डिजिटल प्लेटफार्मों से भी प्रीमियम कीमत मिली है।
खास बात ये है कि फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है और 200 करोड़ की नॉन-थियेट्रिकल डील के चलते फिल्म ने अपने बजट की 80 प्रतिशत रकम वसूल ली है। फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, आशुतोष राणा, दयानंद शेट्टी और श्वेता तिवारी जैसे बड़े सितारे शामिल हैं। वहीं अर्जुन कपूर इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म की रिलीज से पहले ही मिली इस बड़ी सफलता ने इसे दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। वहीं अब सभी की नजरें 4 नवंबर के रिलीज पर टिकी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: Game Changer के लिए राम चरण ने दिखाया अपना दम, सामने आया BTS वीडियो