बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में दीपिका पादुकोण साड़ी पहने अपने जलवे बिखेर रही हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन से ऑफ व्हाइट कलर की साडी पहनी हुई है. जिस पर क्रीम कल के धागे से बेहद खूबसूरत कढ़ाई की गई हैं. उन पर ये साड़ी खूब जंच रही है.
दीपिका ने इस लुक के साथ व्हाइट मोतियों और पेस्टल कलर के स्टोन वाली ज्वेलरी कैरी की हुई है जो उन्हें और भी स्टाइलिश लुक गे रहा है. दीपिका पादुकोण ने इस लुक को लाइट मेकअप, न्यूड शेड लिपस्टिक और स्मोकी आई के साथ पूरा किया है. उन्होंने इसके साथ मेसी हेयर बन बनाया हुआ है. दीपिका पादुकोण इस लुक में बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं. उनकी ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की कहानी एसिड अटैक से पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है. छपाक में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी नजर आएंगी.
इसके अलावा दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगी. फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है. शादी के बाद दीपिका और रणवीर पहली बार एक साथ परदे पर नजर आएंगे.
दीपिका पादुकोण अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. दीपिका ने 2018 में रणवीर सिंह के साथ शादी की थी. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर होने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. दीपिका-रणवीर अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियों में बने रहते हैं.
Also Read, ये भी पढ़ें- Bhumi Pednekar Kartik Aaryan Look: पति पत्नी और वो से भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन का सामने आया लुक, पत्नी को हंसाते नजर आए चिंटू
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply