बॉलीवुड़ डेस्क, मुंबई. टीवी के फेमस अदाकारा अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी हॉट, बोल्ड और सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं. अब इस फेहरिस्त में फेमस एक्ट्रेस बंगाली ब्यूटी देबीना बनर्जी का भी नाम जुड़ गया है. देबीना अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉट फोटो शेयर करती रहती हैं. देबीना की फोटो को काफी पसंद किया जाता है. देबीना ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर की थी इन फोटो ने काफी सुर्खियों बटौरी थी.
देबीना की पर्सलन लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 18 अप्रेल 1983 को कोलकाता में हुआ था. देबीना ने अपनी पढाई कोलकाता से ही पुरी की है. देबीना के करियर की बात करें तो वह टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. देबीना हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, कन्नड़, और तेलुगू फिल्म में काम कर चुकी हैं. देबीना ने टीवी शो मायावी से साल 2005 में डेब्यू किया था.
इसके अलवा देबीना चिड़ियागर, तेनालीरामा, यम हैं हम, रामायण और संतोषी मां के अलावा कई फेमस शो में नजर आ चुकी हैं. देबीना ने धार्मिक शो रामायण में सीता का किरदार निभा चुकी हैं इस शो ने देबीना के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था. देबीना साल 2015 में बॉलीवुड फिल्म खामोशियां फिल्म में नजर आ चुकी हैं. देबीना को लेकर एक खास बात हम आपको बताएं देबीना रामायण के सेट पर राम यानी गुरमीत चौधरी से मिली थी दोनों में प्यार हुआ और साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली थी. देबीना और गुरमीत की जोड़ा टीवी की फेवरेट जोड़ी में से एक है.
देबीना और गुरमीत कई रिऐलिटी शो में साथ नजर आ चुके हैं. इसमें झलक दिखला जा, नच बलिए, खतरों के खिलाड़ी शामिल हैं. देबीना और गुरमीत जल्द कलर्स रियेलटी शो बिग बॉस सीजन 12 में नजर आने वाले हैं. देबीना को मस्ती करना खूब पसंद है और अक्सर वह अपनी मस्ती भरी फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. देबीना को डांस करना, म्यूजिक सुनना और किताब पढने काफी पसंद है. देबीना को घुमने फिरने का काफी शौक है देबीना अक्सर अपने फेवरेट डेस्टिनेशन दुबई जाती रहती हैं और अपनी हॉट, बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं.
12 साल बाद आपको फिर से गुदगुदाने आ गया खिचड़ी, प्रोमो देख हो जाएंगे लोट-पोट
एक बार फिर से हंसी के ठहाके लगाने के लिए हो जाईए तैयार, खिचड़ी सीजन 3 की तारीख का हुआ ऐलान
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर