September 11, 2024
  • होम
  • सेंसर बोर्ड ने फिल्म Vedaa से हटाए यह सीन्स, बताया आपत्तिजनक

सेंसर बोर्ड ने फिल्म Vedaa से हटाए यह सीन्स, बताया आपत्तिजनक

मुंबई: फिल्म वेदा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं की स्टारकास्ट इस वक़्त फिल्म के प्रोमोशंस में जुटी हुई है. इस बीच फिल्म को CBFC ने U\A सर्टिफिकेट दे दिया है. कुछ दिनों पहले मेकर्स सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने पर अपनी चिंता भी व्यक्त की थी. हालांकि फिल्म U\A मिलने के बाद इसमें से कुछ आपत्तिजनक सीन्स को भी सेंसर बोर्ड ने हटा दिया है.

Vedaa gets U/A certificate

किन सीन्स को हटाया?

सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म में से 9 मिनट के कुछ सीन्स को हटाया गया है. बता दें, फिल्म में एक 2 मिनट 16 सेकंड का फांसी लगाने वाला एक सीन था जिसे हटाया गया है. इसके साथ ही जोधपुर हाईकोर्ट का जिक्र करते समय ‘जोधपुर’ शब्द को म्यूट करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कई सीन्स में बदलाव और और हटाने को भी कहा गया है. वहीं सभी बदलाव के पश्चात यह फिल्म 2 घंटे 30 मिनट की होगी.

censor board

अपमानजनक डायलॉग में बदलाव

सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से 1 मिनट 16 सेकंड के डिस्क्लेमर को वॉइस ओवर के ज़रिए दोबारा करने को कहा है. इसके अलावा महिलाओं के लिए इस्तेमाल किए गए कुछ अपमानजनक डायलॉग को बदलने के लिए कहा गया है, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। इसके साथ-साथ फिल्म में कई जगह अपमानजनक शब्दों का भी उपयोग जैसे गालिया भी है, जिसे बदल दिया गया है. सेंसर बोर्ड ने ‘जोधपुर’ हाईकोर्ट में दिखाए गए हिंसक सीन्स को हटाने के लिए कहा गया. वहीं फिल्म में एक किरदार को संस्कृत श्लोक का ऑडियो ट्रैक बजाते देखा गया, इसके साथ ही CBFC ने नोट को फाड़ने और “ब्राह्मण पुत्र, शूद्र का पुत्र” को भी हटाने का आदेश दिया है.

फिल्म ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इस फिल्म को निखिल आडवाणी द्वारा डायरेक्ट किया गया है. जो कि 15 अगस्त को रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में आरक्षण विरोध के बाद हिंदुओं पर हमले, सोनू सूद ने दी प्रतिक्रिया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन