बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. नील नितिन मुकेश की आने वाली फिल्म बाई पास का गाना तन्हा मेरा प्यार कल रिलीज होगा. इस बात की जानकारी नील नीतिन ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. 19 अक्टूबर को ये गाना रिलीज किया जाएगा. फिल्म को 1 नवंबर को रिलीज होगी. लेकिन फिल्म का गाना कल यानी 19 अक्टूबर की रिलीज होगा. नील ने गाने की तारीख के साथ पोस्टर भी शेयर किया है.
मोशन पोस्टर नील नितिन मुकेश अदा शर्मा के साथ कोजी पोज में नजर आ रहे हैं. नील ने पोस्टर के साथ लिखा है कि Nothing can stop love from making its way to the heart! #TanhaMeraPyaar out tomorrow, इस खबर से फैन्स गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब देखना है कि गाना दर्शको को कितना पसंद आता है.
बता दें फिल्म बाईपास रोड में नील नितिन मुकेश के साथ अदा शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में शमां सिकंदर, गुल पनाग, रजित कपूर और सुधांषु पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में नील एक दिव्यांग शख्स की भूमिका निभाते दिखाई देंगे जिसे हर कदम पर मौत का खौफ सताता दिखाई देता नजर आएगा जैसा की ट्रेलर और पोस्टर में देखने को मिला है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply