मुंबई: ‘हौली-हौली’ गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इस ट्रेंड में कई लोग शामिल हो रहे हैं। वहीं कोरियन म्यूजिक बैंड BTS भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन गए हैं। इस हिट गाने पर BTS ग्रुप के डांस मूव्स वाला वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इसके बाद ग्रुप का हौली हौली गाने पर बनाया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और धूम मचा रहा है। फैंस जुंगकुक, जिमिन और बाकी BTS के मेंबर्स को इस हिट गाने पर डांस करते हुए देखकर काफी एक्ससिटेड नज़र आ रहे हैं। BTS के ‘हौली-हौली’ में शामिल होने से इस गाने का ग्लोबल लेवल पर क्रेज और भी बढ़ गया है।
हाल ही में मच अवेटेड फिल्म “खेल खेल में” का ट्रेलर जारी हुआ है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यह फिल्म इंटरस्टिंग और एंटरटेनिंग नज़र आ रही है। ट्रेलर में ह्यूमर, इंटरेस्टिंग डायलॉग और रहस्य का मेल नजर आता है, जो दर्शकों का उत्साह को बढ़ा रहा है। फिल्म की कहानी में छिपे राजों को जानने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमा घरो में रिलीज़ हो रही है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 : सना मकबूल ने जीत के बाद शेयर किया अपना पहला वीडियो