मुंबई. ब्रूना अब्दुल्लाह ब्राजीलियन एक्ट्रेस हैं. ब्रूना अब्दुल्लाह को हॉट और सुंदर फोटो की वजह से जाना जाता है. ब्रूना की अदाओं का हर कोई दीवाना है. ब्रूना ने बॉलीवुड में कदम ग्रैंड मस्ती फिल्म से रखा. वह इस फिल्म में एक्टर रितेश देशमुख के साथ नजर आई थीं. ब्रूना ने हाल में ही टॉप फोटो शेयर किया है. इस फोटो में पोज दे रही एक्ट्रेस ब्रूना ने इस फोटो पर लिखा कि फीलिंग सशक्तिकरण इस फोटो को मशूहर फोटोग्राफर राहुल ने खींची है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब ब्रूना ने हॉट फोटो शेयर किया हो. ब्रूना आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सेक्सी और बिकिनी वाली फोटो शेयर करती नजर आती है. ब्रूना अब्दुल्लाह ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘देसी ब्वॉयज’, ‘मस्तीजादे’ और ‘ये तो टु मच हो गया’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकी है.
ब्रूना की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं. इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. ब्रूना की हर फोटो पर हजारों लाइक और कमेंट होते हैं. आज हम आपको ब्रूना अब्दुल्लाह की 35 हॉट, सेक्सी, लेटेस्ट और बोल्ड फोटो दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे.
Bruna Abdullah 35 hot, sexy and most beautiful photos Here:
Fatima Sana Shaikh Photos: फातिमा सना शेख की 35 हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर