मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आलिया और रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ होते ही हिंदी सिनेमा के दर्शकों के जीवन में बहार आ गई थी। लंबे समय से रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को ऑन स्क्रीन देखने का सपना भी इस फिल्म से पूरा होने जा रहा है। जहां इस फिल्म के ट्रेलर ने ही इतना तहलका मचा दिया है अब देखना ये है कि इस साल सितंबर में रिलीज़ होने वाली फिल्म क्या-क्या कमाल करती है।
दूसरी और रणबीर की फिल्म शमशेरा भी चर्चा में बनी हुई है। इन दिनों रणबीर शमशेरा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उस दौरान जब रणबीर से पूछा जाता है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र को बनने में इतना समय क्यों लग गया तो इसपर रणबीर कपूर जवाब देते हुए क्या कहते हैं? आपको बताते हैं इस खबर में।
गौरतलब है कि इन दिनों रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर से ब्रह्मास्त्र में हुई देरी के बारे में सवाल पूछा जाता है। जिसका जबाव देते हुए रणबीर कपूर कहते हैं ”साफतौर पर कहूं कि ब्रह्मास्त्र में देरी किसी अन्य कारणों से नहीं बल्कि फिल्म की काहानी की बदौलत लगी है। ब्रह्मास्त्र एक अलग पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म है और उसमें वक्त लगना आम बात है। एक फिल्म को 100, 200 या 40 दिन में बनाने में सबसे जरुरी बात होती है उसका परिणाम कैसा रहेगा। लेकिन ब्रह्मास्त्र देरी पर यह कहूंगा कि कोरोना ने भी इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। मालूम हो कि ब्रह्मास्त्र का ऐलान साल 2017 में कर दिया गया था।
रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।
आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर फिर होगा रिलीज, जानें पूरी कहानी
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया