बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. गाजियाबाद लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सूचना प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिख कर सलमान खान के शो बिग बॉस 13 को तत्काल बंद करवाने की मांग की हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि ये शो अश्लीलता फैला रहा है और साथ ही समाज को एक गलत संदेश दे रहा है, जिससे देश की समाजिक नैतिकता को ठेस पहुंच रही है. नंद किशोर गुजर ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से पूछा भी है कि ये शो कब तक बंद किया जाएगा. इसके साथ ही करणी सेना ने भी शो पर बैन लगाने की मांग की है और इसे लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय को चिट्टी लिखी है.
बता दें ये शो सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता है. जिसमें कॉमन से लेकर सेलेब शो का हिस्सा होते हैं. इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं. कलर्स टीवी पर आने वाला ये काफी पॉपुलर है. शो की टीआरपी भी काफी ज्यादा है. शायद यही वजह है कि बिग बॉस का ये 13 सीजन है. इससे पहले 12 सीजन आ चुके हैं. इस शो ने आम लोगों को सेलेब बना दिया है.
सपना चौधरी, ढिंचैक पूजा, हिना खान, ये वो सितारें हैं जिन्होंने बिग बॉस के घर के बाद काफी फेमस हुईं, लेकिन अब बिग बॉस का ये शो विवादों में फस चुका है. हालांकि मंत्रालय के तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया है. अब आगे इस विवाद को लेकर आगे क्या होगा ये किसी को नहीं.
बता दें इस सीजन बिग बॉस कई नए कॉन्सेप्ट लेकर आए है, जिसमें बेस्ट फ्रेंड फॉर ऐवर का ऑप्शन है, जिसमें कोई भी लड़का किसी भी लड़की के साथ बेड शेयर कर सकता है. ये इस बात से नाराज बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर तत्काल प्रभाव से बिग बॉस को बंद करने की मांग कर डाली.
BJP MLA from Loni (Ghaziabad) in UP, Nand Kishor Gurjar had written to Minister of Information & Broadcasting, Prakash Javadekar asking him to immediately stop telecast of 'Bigg Boss-13' alleging that the show is 'spreading vulgarity & hurting the social morality of the country'. https://t.co/AKmMpHTaZ5
— ANI (@ANI) October 10, 2019
Kya yehi tak thi #ParasChhabra aur @ArtiSingh005 ki dosti?
Jaane ke liye dekhiye #BiggBoss13 aaj raat 10.30 baje.
Anytime on @justvoot @Vivo_India #BB13 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/D4Z00MLM78
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 10, 2019
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटरHumaari #DalljietKaur ne diya hai aap sab ke liye yeh message. Don’t miss her & tune in to #BiggBoss13 every Mon-Fri, 10:30 PM & Sat-Sun, 9 PM.
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/aSeMpKAVqh
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 9, 2019