नई दिल्ली. Bigg Boss 14 Sara Gurpal Photos: सलमान खान का फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ का शानदार आगाज हो चुका है. 3 अक्टूबर शो का प्रीमियर था. शो में सारा गुरपाल की इंट्री हुई है. अब आप सोच रहे होंगे कौन है सारा गुरपाल. दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए हम आपको बताते हैं कौन है सारा गुरपाल ? सारा एक पंजाबी मॉडल, सिंगर और अभिनेत्री हैं. इसके साथ ही वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं. उन्होंने 2012 में ‘मिस चंडीगढ़’ का खिताब अपने नाम कर चुकीं हैं.
सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह हॅाट और सेक्सी फोटो पोस्ट करके फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. सारा की फैन फोलोइंग बहुत जबरदस्त है. उनको इंस्टा पर 2.2 मीलियन लोग फॅालो करते हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट सेक्सी और हॅाट फोटो से भरा हुआ है. वह हर अंदाज में कयामत लगती हैं
सारा गुरपाल ने 2014 में सिमरनजीत सिंह के गाने ‘परांदा’ से म्यूजिक वीडियो में डेब्यू किया था .वहीं सारा ने 2016 में सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा था.उनका पहला गाना लगदी है.
सीगिंग और मॉडलिंग के अलावा, सारा गुरपाल ने साल 2017 में पंजाबी फिल्म ‘डेंजर डॉक्टर जेली’ के साथ सिंगर और अभिनेता रविंदर ग्रेवाल के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. सारा सुपरहिट पंजाबी फिल्म “मंजे बिस्त्रे” का हिस्सा थीं. इस फिल्म में, उन्हें गिप्पी ग्रेवाल, कर्मजीत अनमोल, बीएन शर्मा, आदि के साथ काम करने का मौका मिला.
सारा से जुड़ा विवाद
साल 2018 में ऐसी खबर आई थी कि सारा ने ग्रीन कार्ड के लिए अमेरिका के एक बिजनेसमैन के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. सारा ने बाद में इस बात का खुलासा किया था कि ये बातें महज एक अफवाह थीं. वह किसी भी अमेरिकी बिजनेसमैन को नहीं जानती हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर