September 19, 2024
  • होम
  • Bigg Boss OTT 3 : कैसे विनर बनी सना मकबूल?आईए जानते जीतने की पांच सबसे बड़ी वजह

Bigg Boss OTT 3 : कैसे विनर बनी सना मकबूल?आईए जानते जीतने की पांच सबसे बड़ी वजह

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : August 3, 2024, 3:05 pm IST

Maharashtra News : बिग बॉस ओटीटी के तीसरा सीजन खत्म हो गया है. इस शो को सना मकबूल ने जीता .सभी दर्शक सना को जीत की ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते थे. लेकिन रणवीर शौरी को सना की जीत रास नहीं आई . रणवीर के अनुसार सना डिजर्विंग नहीं थी. रणवीर के अलावा जिन लोगों का यह मानना है कि सना शो जीतने के लायक नहीं थीं सभी को  एक्ट्रेस ने एक ही जवाब दिया है वह बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीत चुकी है. आईए जानते है वो 5 कारण जिससे सना विनर बनी।

पहला कारण

सना मकबूल की जीत की सबसे पहला कारण था कि वह अपने खेल को लेकर काफी फोकस्ड थीं. उन्होंने डंके की चोट पर सबके सामने कहा कि वो ये शो जीतने आई हैं. इसके अलावा शो के होस्ट अनिल कपूर से लेकर बिग बॉस से कई बार पंगा लिया. उनसे कई बार सवाल किया गया कि वो जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. तो उन्होंने हमेशा कहां कि वो शो जीतने आई है.और वो जीतकर गई

दूसरा कारण

बिग बॉस का खेल पर्सनैलिटी का है सभी मुद्दों पर अपनी बात सबके सामने रखना और  टास्क को अच्छे से खेलना. सना मकबूल इन तीनों परीक्षा में पूरी तरह से खड़ी उतरी. इसके साथ ही पूरे शो में उनकी आवाज बुलंद रही. उन्होंने सुनी सबकी लेकिन करी अपने मन की.

तीसरा कारण

सना मकबूल पर शो के दौरान तरह-तरह के आरोप लगे. सना को कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो के होस्ट अनिल कपूर ने भी कैलक्यूलेटिव सना का टैग दिया. इस टैग का मतलब होता है वह हर रिश्ता अपने फायदे के लिए बनाती हैं. सना के घर में तीन दोस्त थे  रैपर नैजी, लवकेश कटारिया और विशाल पांडे. जब भी मौका मिला उन्होंने अपनी दोस्ती को साबित किया

चौथा कारण

सना मकबूल जब शो में आईं तो वह जानती थीं कि रणवीर शौरी उनसे काफी बड़े स्टार हैं . वहीं, लवकेश कटारिया की फैन आर्मी का अंदाजा शो के दौरान हो गया था. वहीं अरमान अपनी दोनों पत्नियों के साथ शो में आए थे. लेकिन सना मकबूल फिर भी सबसे भिड़ गईं.

पांचवी कारण

सना मकबूल की शो जितने की सबसे बड़ी वजह उनके दोस्त  विशाल पांडे है, जिन पर शो के दौरान यह आरोप लगा था कि उन्होंने कृतिका मलिक को गलत नजर से देखा है.जब  विशाल शो से बाहर चले गए तब भी सना ने उनके हक में बात की थी. वहीं जब शो से लवकेश कटारिया को बाहर करने की थी तब सना उन्हें बचाने की कोशिश करती हुई नजर आईं. लेकिन फिर भी लवकेश  शो से बाहर हो गए. शो से बाहर होने के बाद सना को लवकेश काटारिया की फैन आर्मी का काफी सपोर्ट मिला. वहीं सना को छोटे पर्दे के सितारों ने भी काफी सपोर्ट किया था.

ये भी पढ़े :बिग बॉस जितने के बाद सना ने इस शख्स को दे दिए अपने 25 लाख, खुद रह गईं खाली हाथ

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन