Thursday, March 16, 2023

Bigg Boss 16: अब्दू रोजिक के बाद साजिद खान शो को कहेंगे अलविदा

मुंबई। Bigg Boss 16 को लेकर फैंस को इस हफ्ते बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इस हफ्ते शो से एक नहीं, बल्कि तीन लोग बाहर होने जा रहे है, श्रीजिता डे और अब्दू रोजिक के बाद Bigg Boss 16 के मास्टरमाइंड साजिद खान को भी फिनाले से पहले शो छोड़ना पड़ रहा है। बिग बॉस के घर में 100 से ज्यादा दिन गुजारने के बाद साजिद खान नम आंखों के साथ शो को अलविदा कहते हुए दिखे।

शो से जाने पर भावुक हुए साजिद

Bigg boss 16 के घर से विदा लेते हुए साजिद खान काफी ज्यादा भावुक दिखाई दिए। इस दौरान वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। साजिद ने शो से बाहर विदाई लेने से पहले सभी घर वालों से माफी मांगी और सभी को गले लगाकर ढ़ेर सारा प्यार भी दिया ।

साजिद खान के घर से जाने पर सबसे ज्यादा दुखी सुम्बुल दिखाई दी, शो में सुम्बुल साजिद खान के सबसे ज्यादा करीबी थी, यही कारण रहा कि वो फूट- फूटकर रोई। साजिद ने सुम्बुल को एक बच्चे की तरफ सहारा दिया था। वही निम्रत, शिव के अलावा अर्चना गौतम भी साजिद खान के शो से बाहर होने पर काफी इमोशनल दिखी।

कैसी रही साजिद की यात्रा

साजिद खान की Bigg Boss की यात्रा की बात की जाए तो शो में उन्हें काफी ज्यादा पंसद किया गया। शो में साजिद और अब्दू रोजिक की जोड़ी हिट हुई थी, इसके अलावा फैंस ने भी अब्दू और साजिद की जोड़ी को बेशुमार प्यार दिया। बात दें, साजिद खान को वोट्स के चलते नहीं बल्कि काम के चलते फिनाले से पहले शो से बाहर होना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानी जाए तो साजिद खान को अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है, जिस वजह से उन्हें घर से बाहर आना पड़ा।

फैंस हुए नाराज

Bigg Boss 16 से पहले ही अब्दू रोजिक के बाहर जाने से फैंस काफी ज्यादा उदास थे, अब साजिद खान के शो से बाहर जाने पर जनता मायूस हो गई है। संडे के एपिसोड में साजिद खान बिग बॉस के घर को अलविदा कहते हुए नजर आएंगे।

अब्दू से लेकर स्टेन तक… जानिए Bigg Boss 2022 के कंटेस्टेंट्स की कुल कमाई

Latest news