मुंबई: Bigg Boss 16 : बिग बॉस सीजन 16 हर दिन एक दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है। शो में रोज रिश्ते बिगड़ते हैं, अभी कोई अच्छा दोस्त है दूसरे पल वही सबसे बड़ा दुश्मन। अब शो की एक खास जोड़ी के मनमुटाव हो गए हैं। अब प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता जो शो में बतौर जोड़ी बनकर हाजिर हुए थे। अब तक दोनों हर मेटर में एक दूसरे का सपोर्ट करने वाले कपल के बीच लड़ाई हो गई है।
क्यों हुई लड़ाई
शालीन और प्रियंका की लड़ाई के बाद अंकित के साथ उनकी बहस हुई। अंकित, प्रियंका को शालीन से लड़ते हुए रोकने की कोशिश करते हैं। इस बीच दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है। जब प्रियंका बेडरूम में जाकर लेट जाती हैं तो अंकिता वहां आकर बैठ जाते हैं। इसके बाद अंकित, प्रियंका से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह गुस्से में रहती हैं और नहीं मानती। प्रियंका, अंकित से कहती हैं कि ना अब आप मेरे लिए हो, ना मैं आपके लिए हूँ। मुझे आपसे किसी भी तरह की उम्मीद नहीं है।
अंकित, प्रियंका से कहते हैं कि अभी वह पुरानी चीजें उठा रही हैं। वह कहते हैं कि वे भी कैमरे के सामने चीजें खोलें 2 साल पहली की। प्रियंका कहती हैं कि ये ब्लैकमेल क्या कर रहे हो, तुम्हारी पोल खोलूं यहां। प्रियंका कहती है -घटिया आदमी। अंकित भी फिर प्रियंका को यही कहते हैं- तुम घटिया हो।
शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट
सोशल मीडिया पर ये पांच नाम खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो के 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन है। टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट 1 से 11 अक्टूबर तक दिखाए गए एपिसोड के आधार पर बताई गई है। इसमें पहले स्थान यानि नंबर-1 पर हैं अब्दु रोजिक, दूसरे नंबर पर प्रियंका चौधरी, तीसरे नंबर पर शिव, चौथे नंबर पर निमृत और पांचवें नंबर पर एमसी स्टैन हैं ।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव