नई दिल्ली. बिग बॉस 14 के हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है सोमवार के एपिसोड जहां एक ओर पंजाबी सिंगर सारा को सीनियर्स ने बाहर का रस्ता दिखाया वहीं दूसरी ओर पवित्रा पुनिया एजाज खान के साथ फ्लर्ट करती दिखीं. उन्होंने एजाज खान को गाल पर किस किया. एजाज को गले लगाया. अब शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में पवित्रा रुबीना दिलैक के साथ एजाज को लेकर अपनी फीलिंग शेयर करती दिखीं.
शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया जिसमें रुबीना पवित्रा से कहती हैं तुम्हें तकलीफ क्या चीज दे रही है कि दोस्ती नहीं निभा पाए. तो इस पर पवित्रा कहती हैं कि तकलीफ ये चीज दे रही है कि मैंने उनतक पहुंचने की बहुत कोशिश की. मैंने आपके साथ ये दिल से ट्राई करने की कोशिश की. क्योंकि आप हैं अच्छे. आप शायद समझ पाओगे मुझे. मुझे लगा कि वो कनेक्ट बैठेगा यहां पर. तब तक मैं आपके साथ अच्छी रहूंगी. प्यार का ऐलान दोनों तरफ से होता है. एकतरफा चीज कोई नहीं चल पाती. मैंने उनके साथ इमोशनली कनेक्ट किया. क्योंकि मैंने कहीं न कहीं उनके अंदर अकेलापन देखा. अब देखना होगा एजाज इस बात पर कैसा रिएक्ट करते हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर