बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बिग बॉस 13 की शुरुआत घर के सारे सदस्यों के साथ होती है. जिसमें बिग सारे सदस्यों को एक टास्क देते हैं, और कहते है कि कान का इलाज करने को कहते हैं जिसके लिए शहनाज, और शैफाली को चुना जाता है. रश्मि और आरती को मरीज बनाया जाता है. शहनाज और शेफाली दोनों को काफी भली बुरी बातें बोलते हैं लेकिन ये टास्क पूरा होता है, जिसके बाद शहनाज का गुस्से वाला रूप नजर आता है.
क्योंकि शहनाज को राशनिंग का काम दिया गया है इसलिए उसे राशन को मैनेज करना पड़ता है. घर खान को लेकर काफी लड़ाई होती है और शहनाज काफी गुस्से से सब पर चिल्लाती है. बिग बॉस में वैसे तो शहनाज काफी हसमुख और क्यूट अंदाज में नजर आती हैं, लेकिन ऐसा रुप देखने में काफी मजा आएगा. शहनाज पारस को लेकर काफी कुछ सोचती हैं, और पारस भी सारी लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता है.
फिलहाल बिग बॉस के घर में काफी देखने को मिलने वाला है. पिछले एपिसोंड में पारस ने रश्मि, शेफाली, दलजीत कौर कोएना मित्रा को एलिमेनेट करने के लिए भेज देते हैं. अब देखना यै है कि इस घर में कौन किस पर भारी पड़ता है, क्योंकि धीरे-धीरे सबके चेहरे सामने आ रहे हैं. कौन किसके साथ कनेक्शन बना रहा है. और किसे धोखा दे रहा है ये अब पता चलेगा. शो काफी मजेदार चल रहा है. आगे की जानकारी के लिए इंतजार करें हमारे अगले अपडेट का.
Ration partners #ParasChhabra aur #ShehnaazGill ke beech ho rahi hai yeh cute nok jhok!
Tune in to #BiggBoss13 at 10:30 PM tonight.Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/dQlt5I8msu
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 2, 2019
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटरJo #MahiraSharma ka hai woh kahi nahi jaayega!
Kiski baat kar rahi hai woh?
Watch #BiggBoss13, Mon-Fri, 10:30 PM & Sat-Sun, 9 PM.Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss #SalmanKhan pic.twitter.com/h0JZUKmjlb
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 2, 2019