बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके साथ ही भूमि की झोली में कई और बड़े-बड़े प्रोजक्ट भी हैं. फिल्म पति पत्नी और वो में भूमि भले ही कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी, लेकिन इस बीच उसके रियल लाइफ लव का भी पता चल गया है और वो और कोई नहीं बल्कि मित्रों स्टार जैकी भगनानी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूमि पेडनेकर इन दिनों जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं. भूमि पेडनेकर और जैकी भगनानी के अफेयर की खबरें बॉलीवुड गलियारे में आग की तरह फैल रही हैं.
दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइट मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार भूमि पेडनेकर को इनदिनों वर्कआउट सेशन के बाद बाहर एक कार में देखा जा रहा है. खबर है कि यह कार और किसी की नहीं बल्कि जैकी भगनानी की है. जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच जरूर कुछ पक रहा है. हालांकि दोनों स्टार फिलहाल अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी जगजाहिर नहीं करना चाहते हैं.
भूमि पेडनेकर और जैकी भगनानी के रिलेशनशिप की खबरों की अटकलों के बीच सभी को उस दिन का इंतजार है जब दोनों स्टार्स खुद अपने प्यार का इजाहर दुनिया के सामने करेंगे. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर ने हाल ही में फिल्म सांड की आंख की शूटिंग खत्म की है. इन दिनों एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन संग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलाा भूमि जल्द ही आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला, डोली किट्टी और वो चमकते सितारे, भूत- पार्ट वन द हॉन्टेड शिप और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आने वाली हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply