बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक गाने का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में धान कूटते-कूटते अक्षरा सिंह की जवानी लूटती नजर आ रही है. दरअसल, पवन सिंह और अक्षरा सिंह के गाने का यह बेहद हॉट वीडियो उनकी एक फिल्म के गाने का है. इस गाने का टाइटल है ‘हमहू जवान बानी तुहु जवान मजा लूटा’. पवन सिंह और अक्षरा सिंह के ‘हमहू जवान बानी तुहु जवान मजा लूटा’ गाने के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
अक्षरा सिंह और पवन सिंह के इस भोजपुरिया जबरा जोड़ी ने यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह बवाल मचा रखा है. गाने के बोल हैं करले तबाह हमार चढली जवानियां धान कूटत… इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और अक्षरा सिंह बेहद हॉट ड़ांस करते नजर आ रहे है. इस भोजपुरी सॉन्ग को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और लाखों लाइक कर चुके हैं.
बता दें कि अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ी मानी जाती है. इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में और गाने भी दिए हैं जो आज भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में दोनों भोजपुरी फिल्म मां तुझे सलाम में भी साथ नजर आए हैं. वहीं अक्षरा सिंह की बात करें तो अक्षरा सिंह आएदिन इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट हॉट और सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं, जो इंटरनेट रक वायरल होती रहती हैं.
OMG- भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह को नहीं आती ABCD, वीडियो शेयर कर दिया सबूत
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply