Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 12 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद मां बनी राधिका आप्टे, बेटी संग शेयर की ब्रेस्टफीडिंग की तस्वीर

12 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद मां बनी राधिका आप्टे, बेटी संग शेयर की ब्रेस्टफीडिंग की तस्वीर

राधिका ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे लैपटॉप के सामने बैठी हुई नजर आ रही हैं। उनकी गोद में उनकी नवजात बेटी है, जिसे वे ब्रेस्टफीड करा रही हैं।

Advertisement
Radhika Apte becomes mother after 12 years
  • December 14, 2024 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री राधिका आप्टे ने मां बनने की खुशी अपने फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नवजात बेटी की पहली झलक दिखाते हुए बताया कि वे और उनके पति बेनेडिक्ट टेलर अपनी नन्ही प्रिंसेस के आने से बेहद खुश हैं। खास बात यह है कि बेटी के जन्म के सिर्फ एक हफ्ते बाद ही राधिका ने काम पर लौटने का फैसला किया है।

पहली वर्क मीटिंग

राधिका ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे लैपटॉप के सामने बैठी हुई नजर आ रही हैं। उनकी गोद में उनकी नवजात बेटी है, जिसे वे ब्रेस्टफीड करा रही हैं। इस तस्वीर के साथ राधिका ने लिखा, “जन्म के एक हफ्ते बाद मेरी पहली वर्क मीटिंग।” उन्होंने इस अनुभव को “मदर एट वर्क” और “ए वैरी ब्यूटीफुल चैप्टर” जैसे हैशटैग के साथ खूबसूरत बताया।

फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई

राधिका के इस पोस्ट के बाद से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने लिखा, “बधाई हो माई लव, वेल डन।” विजय वर्मा, दिव्येंदु शर्मा और मोना सिंह जैसे सितारों ने भी उन्हें इस खास मौके पर शुभकामनाएं दीं। वहीं फैंस ने भी इस नई शुरुआत के लिए राधिका को प्यार और आशीर्वाद भेजा।

राधिका आप्टे ने साल 2012 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। हालांकि, उन्होंने 2013 में अपनी शादी को सार्वजनिक किया। वहीं अब शादी के 12 साल बाद दोनों ने अपनी बेटी का स्वागत किया है।

ये भी पढ़ें: शादी से एक दिन पहले दूल्हा हो गया गिरफ्तार, दोस्तों संग कर रहा था ये हरकत


Advertisement