बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला बॉक्स ऑफिस पर अब भी धमाल मचा रही है. फिल्म रिलीज से पांच दिन हो गए है. चार दिन में बाला जहां 50 करोड़ क्लब में शामिल हो गई तो वहीं फिल्म ने पांचवें दिन यानि मंगलवार को 9.52 करोड़ रुपए की कमाई की. 6 दिनों में बाला की कुल कमाई 61.73 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कमाई की जानकारी दी है. बाला फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ यामी गौतम और भूमि पेडनेकर नजर आ रही हैं.
बाला फिल्म ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 10.15 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं शनिवार को फिल्म ने 15. 73 करोड़ रुपए कमाए, रविवार को फिल्म की कमाई 18.07 करोड़ रुपए रही और सोमवार को फिल्म ने 8.26 करोड़ रुपए की कमाई की. पांचवें दिन फिल्म की कमाई 9.52 करोड़ रुपए रही. फिल्म की पांच दिनों में कुल कमाई 61.73 करोड़ रुपए हो गई है. समीक्षकों का अनुमान है कि बाला पहले हफ्ते 70 करोड़ तक की कमाई कर लेगी.
बाला फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है ये एक हिंदी कॉमेडी फिल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रही है. फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं. बाला एक ऐसे लड़के की कहानी है जो अपने गंजेपन से परेशान रहता है. आयुष्मान की परेशानी तब और बढ़ जाती है जब गंजेपन के चलते उनकी पत्नी यामी गौतम उन्हें तलाक दे देती हैं.
बाला फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है उससे ये लग रहा है कि पहले हफ्ते में फिल्म 70 करोड़ पार पहुंच जाएगी और जल्द ही बाला 100 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी. ड्रीम गर्ल के बाद आयुष्मान खुराना की ये दूसरी फिल्म है तो तेजी के साथ कमाई कर रही है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply