October 5, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस दिन रिलीज होगा बैड न्यूज का ट्रेलर, इन किरदारों में नजर आएंगे ये स्टार्स
इस दिन रिलीज होगा बैड न्यूज का ट्रेलर, इन किरदारों में नजर आएंगे ये स्टार्स

इस दिन रिलीज होगा बैड न्यूज का ट्रेलर, इन किरदारों में नजर आएंगे ये स्टार्स

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : June 26, 2024, 11:18 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर एमी विर्क, तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल की आने वाली फिल्म गुड न्यूज इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इन तीनों फेमस स्टार्स के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एमी विर्क, तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल आने वाले समय में अपने फैंस के लिए गुड न्यूज के साथ अपनी फिल्म बैड न्यूज भी लेकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि विक्की और तृप्ति की जोड़ी पहली बार बैड न्यूज फिल्म में दिखाई देने वाली है।

इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

जानकारी के मुताबिक एमी विर्क, तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल की आने वाली फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर महीनों के इंतजार के जल्द ही सामने आने वाला है। फिल्म के मेर्कस ने इस फिल्म को लेकर खुलासा किया था। इसके बाद अब तीन महीने बाद फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया है। फिल्म से जुड़ी इस बड़ी जानकारी को फिल्म की स्टार कास्ट ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान नए पोस्टर साझा करते हुए किया है। मिली जानकारी के अनुसार बैड न्यूज फिल्म का मजेदार ट्रेलर शुक्रवार यानी 28 जून को रिलीज होने वाला है।

अहम किरदारों में नजर आएंगे स्टार्स

बैड न्यूज फिल्म को लेकर अभिनेताओं के तीन पोस्टर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर साझा किए और लिखा है कि इस सीजन में #BadNewz लाने वाले तिकड़ी से मिलिए। करण जौहर ने फिल्म में सभी स्टार्स के किरदार से पर्दा उठाते हुए कहा कि अखिल चड्ढा का रोल विक्की कौशल निभाएंगे। इसके अलावा सलोनी के किरदार में तृप्ति डिमरी होंगी और पाजी के रोल में एमी विर्क होंगे। बैड न्यूज फिल्म के ट्रेलर की डेट के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है। एमी विर्क, तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल जैसे दिग्गज स्टार्स कि बैड न्यूज फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है। राज मेहता इस फिल्म के निर्देशक हैं। बैड न्यूज फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को वास्तविक घटना से प्रेरित बताया जा रहा है।

Also Read…

भाई-बहन में मोहब्बत, शादी के बाद भी चला अफेयर, ऐसे खुला राज, फिर आई कयामत…

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन