Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बैड न्यूज़ की कमाई पांचवें दिन भी घटी, हाफ सेंचुरी लगाने से इतनी दूर

बैड न्यूज़ की कमाई पांचवें दिन भी घटी, हाफ सेंचुरी लगाने से इतनी दूर

बैड न्यूज़ की कमाई पांचवें दिन भी घटी, हाफ सेंचुरी लगाने से इतनी दूर Bad News' earnings declined on the fifth day, still far from scoring a half century

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2024 08:48:29 IST

नई दिल्ली: विक्की कौशल स्टारर ‘बैड न्यूज’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। इस फिल्म के ट्रेलर और गानों ने फिल्म का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई कर दिया था. जिसके चलते फिल्म की प्री-टिकट जबरदस्त बिक्री हुई। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद ‘बैड न्यूज’ की जोरदार शुरुआत हुई. इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली.

फिल्म ने पांचवें दिन कितनी की कमाई?

”बैड न्यूज’ को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के अनोखे कॉन्सेप्ट और स्टारकास्ट की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी ‘बैड न्यूज’ की कमाई में गिरावट आई है.फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बैड न्यूज’ ने 8.3 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 11.15 करोड़ रुपये रहा. चौथे दिन ‘बैड न्यूज’ की कमाई 3.5 करोड़ रुपये रही. अब ‘बैड न्यूज’ की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को कमाई 3.65 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही ‘बैड न्यूज’ का पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 36.85 करोड़ रुपये हो गया है।

हाफ सेंचुरी लगाने से इतनी दूर?

‘बैड न्यूज’ ने ओपनिंग वीकेंड पर डबल डिजिट में कमाई की, हालांकि रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने अब तक 5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. पांचवें दिन की कमाई के बाद 36 करोड़. इसके साथ ही ‘बैड न्यूज’ अब 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से बस कुछ ही करोड़ दूर है। मेकर्स को उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर से तेजी आएगी और यह कई करोड़ का कलेक्शन कर लेगी।

Also read…

Today’s top news: दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई बारिश, US राष्ट्रपति जो बिडेन आज देश को करेंगे संबोधित