मुंबई: दुनियाभर में राज करने वाली फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का दबदबा अब भी कायम है। रिलीज़ के 40 दिन बाद भी अवतार-2 सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म का कलेक्शन दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून की अवतार द वे ऑफ वाटर’ दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-4 की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ अब दुनिया की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। अपने शानदार प्रदर्शन से ‘अवतार 2’ ने हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्टार वार्स एपिसोड 7-द फोर्स अवेकेंस’ को भी पछाड़ दिया है। ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने अब तक ग्लोबली 2.075 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।
वहीं स्टार वार्स एपिसोड 7-द फोर्स अवेकेंस की टोटल कमाई 2.064 बिलियन करोड़ रुपए थी। वहीं बात की जाए तो अवतार से आगे मौजूद फिल्मों की तो उसमें हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार पार्ट वन-1, 2.92 बिलियन डॉलर, एवेंजर्स एंडगेम- 2.79 बिलियन डॉलर, टाइटैनिक-2.19 बिलियन डॉलर’ का नाम शुमार है।
फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा पानी के बीच और पानी के नीचे की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता है। वैसे तो इस तरह की ढेरों हॉलीवुड फिल्में होंगी, जिनमें हम सांसें रोक देनेवाले अंडर वॉटर सींस देखें होंगे।’ फिल्म के अंडर वॉटर और तमाम एक्शन सीक्वेंसेंस बेहद गजब के हैं, जिन्हें बड़े ही स्टनिंग अंदाज में पर्दे पर पेश किया गया।
पैंडोरा में बस जानेवाले जैक सली से बदला लेने और पैंडोरा पर कब्जा जमाने की इस कहानी में इंसानी भावनाओं को काफी अहमियत दी गई। देखा जाए तो पूरी फिल्म जैक सली और उसके परिवार को दर्शाती है, जिसे डायरेक्टर जैम्स कैमरून ने बड़े ही जज्बाती ढंग से दिखाया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेम्स कैमरून इस फ्रेंचाइजी के बाकी तीन पार्टस को जल्द रिलीज़ करेंगे। ये सिलसिला साल 2028 तक कायम रहेगा। बताया जा रहा है कि ‘अवतार 3’ ( 20 दिसंबर 2024), ‘अवतार 4’ (18 दिसंबर, 2026) और आखिरी पार्ट ‘अवतार 4’, 22 दिसंबर, 2028 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकता है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार