मुंबई: हिंदी सिनेमा में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अतुल परचुरे का 14 अक्टूबर 2024 मंगलवार को निधन हो गया है. अतुल ने 57 की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद इंडस्ट्री में सभी ये खबर सुनकर दंग रह गए है. हालांकि एक्टर की मौत की क्या वजह है ये फिलहाल सामने नहीं आया है. बता दें कुछ सालों पहले एक्टर को पता चला था कि उन्हें कैंसर है, जिसका वह इलाज करवा रहे थे. लेकिन क्या कैंसर ही उनके निधन की वजह है, यह अभी सामने नहीं आया है. अतुल परचुरे कपिल शर्मा शो के अलावा कई फिल्मों और टीवी शो में नज़र आ चुके हैं.