बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एशले ग्राहम अमेरिका की सुपरमॉडल हैं. एशले सभी फेमस फैशन मैगजीन्स में दिख चुकी हैं, जिनमें वॉग, हार्पर बाजार, ग्लैमर, एले प्रमुख हैं. वह प्लस साइज मॉडलिंग, यानी मॉडलिंग इंडस्ट्री में फिट बॉडी के साथ ही कथित मोटी लड़कियों के भी शामिल करने और होने की हिमायती रही हैं.
31 वर्षीय एशले ग्राहम पिछले 19 वर्षों से मॉडलिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. एशले फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. उन्होंने साल 1993 में द हिट लिस्ट, साल 1995 में शैडो वॉरियर्स और साल 1994 में डेंजरस वॉटर्स नाम से फिल्में की थीं. वह एलेन के शो के साथ ही कई फेमस टॉक शो में शिरकत कर चुकी हैं, जिनमें द टुनाइट शो विद जे लेनो भी है. एशले फैशन ब्रैंड लिवाइस के लिए भी काम कर चुकी हैं. एशले सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 80 लाख फॉलोअर्स हैं.
साल 2013 में एशले ने कनाडाई कंपनी एडिशन एले के लिए लिंजरी लाइन डिजाइन किया. एशले कई मौकों पर एंकरिंग भी कर चुकी हैं. साथ ही चैरिटी के काम में भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. साल 2017 में उन्होंने अ न्यू मॉडलः व्हाट कॉन्फिडेंस, ब्यूटी, एंड पावर रियली लुक लाइक नामक बुक रिलीज किया, जिसमें उन्होंने प्लस साइज मॉडल के रूप में अपने अनुभवों को दुनिया के सामने रखा. एशले ग्राहम ने साल 2010 में जस्टिन इरविन नामक विडियोग्राफर से शादी कर ली.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर