मुंबई: शाहरुख़ खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। जहां शाहरुख़ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जीरो से शुरू की, वहीं अब उनके बेटे भी उनके नक़्शे कदम पर निकल पड़े हैं। शाहरुख़ खान के बड़े बेटे आर्यन खान बतौर राइटर OTT प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस वेब सीरीज की कास्टिंग भी शुरू हो गई है और जल्द ही कास्ट का नाम रिवील भी कर दिया जाएगा। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आर्यन को एक्टिंग में इंटरेस्ट नहीं है। आर्यन को फिल्म बनाने में ज्यादा रुची है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन की वेब सीरीज इस साल के लास्ट तक रिलीज हो जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इस वेब सीरीज के लिए कई एक्टर्स ऑडिशन दे रहे हैं, लेकिन अभी फाइनल नाम नहीं मिला है। इस वेब सीरीज को लेकर नई जानकारी यह भी है कि इसकी कहानी फिल्म इंडस्ट्री की थीम पर आधारित होगी।
आर्यन अपनी जिंदगी में अपने पिता शाहरुख खान से कुछ अलग करना चाहते हैं। आर्यन फिल्म एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर बनना चाहते हैं और वह US में इसकी ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। आर्यन खान ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। पिछले साल उनका नाम ड्रग केस में भी जोड़ा गया।
वहीं शाहरुख़ खान की फिल्मों की बात करें तो अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद