मुंबई: गायक सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के आवास पर 72 लाख रुपये की चोरी हुई थी। सिंगर के पिता ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज़ करवाई थी। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रेहान नाम से हुई है। पुलिस को रेहान के पास से 70 लाख 70 हजार रुपये बरामद हुए। सोनू निगम ने पिता ने उनके पूर्व ड्राइवर रेहान पर शक जताया था।
पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो सबसे पहले सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। फुटेज में ड्राइवर रेहान दोनों दिन बैग लेकर अपने फ्लैट की ओर जाता नजर आया था। सोनू निगम के पिता को शक था कि शायद रेहान, घर की डुप्लीकेट चाबी की सहायता से उनके फ्लैट के अंदर घुसा है। इसके बाद उसने बेडरूम के डिजिटल लॉकर से रखे 72 लाख रुपये की चोरी की। रेहान को से तिजोरी का कोड पहले से ही पता था, तभी वह यह काम आसानी से कर पाया। कहा जा रहा था कि ड्राइवर ने 19 या 20 मार्च के बीच सोनू निगम के पिता जी के घर पर चोरी की थी।
22 मार्च(बुधवार) को ड्राइवर के खिलाफ सोनू निगम की बहन निकिता ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। सिंगर के पिता अगम कुमार की उम्र 76 वर्ष है और वो अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा में विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में रहते हैं। सोनू निगम के पिता ने इस चोरी के लिए अपने ही ड्राइवर रेहान पर शक जताया था। ड्राइवर अगम कुमार निगम के यहां काम करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब अगम कुमार और उनकी बेटी निकिता ने सोसाइटी के सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें रेहान दोनों दिन बैग लेकर घर से बाहर जाता दिखाई दिया था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार