बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने आज यानि गुरुवार को बेटे को जन्म दिया है. जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने ये खबर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. निधि ने अपने पोस्ट में अर्जुन को बधाई देते हुए लिखा है, ‘बधाई हो अर्जुन, इस बड़ी खुशी के लिए.’ मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में गैब्रिएला ने बेटे को जन्म दिया है.
खबरों की माने तो गैब्रिएला का ये बेटे नार्मल नहीं, बल्कि सीजेरियन हुआ है. गैब्रिएला को कल यानि बुधवार को अस्पताल में एडमिट कराया गया था और इस मौके पर गैब्रिएला के परिवार वाले साउथ अफ्रिका ये यहां आ गए हैं. अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स की पूरी प्रेगनेंसी के दौरान काफी ख्याल रखा. कई बार दोनों डॉक्टर की क्लिनिक पर भी साथ जाते देखे गए. अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने शादी नहीं की है और दोनों की शादी से पहले बेटे ने जन्म लिया है.
Congratulations @rampalarjun on the arrival of your bundle of joy! God bless! ❤️ pic.twitter.com/vWsPGMfLGY
— Nidhi Dutta (@RealNidhiDutta) July 18, 2019
अर्जुन रामपाल की पहली पत्नी महर से दो बेटियां हैं, महिका और मायरा. मुंबई मिरर की खबरों की मानें तो अर्जुन रामपाल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, मेरी दोनों बेटियों महिका और मायरा ने गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है. मुझे खुशी है कि मेरे इस रिश्ते से मेरी दोनों बेटियों को कोई आपत्ति नहीं है.’
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स की प्रेग्नेंसी के दौरान दोनों मालदीव में रोमांटिक बेबीमून के लिए गए थे. इसके साथ अर्जुन ने मुंबई में गैब्रिएला के लिए बेबी शॉवर का फंक्शन भी रखा था. इस फंक्शन में अर्जुन रामपाल की दोनों बेटियां भी पहुंची थी.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply