Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बंगला खरीदने पर अर्चना पूरन सिंह को पति से मिली तलाक की धमकी, बीवी ने बोला मुझे मंजूर है

बंगला खरीदने पर अर्चना पूरन सिंह को पति से मिली तलाक की धमकी, बीवी ने बोला मुझे मंजूर है

द कपिल शर्मा शो’ में जज के रूप में अपनी हाजिरजवाबी और मजेदार अंदाज से लोगों को खूब हँसाने वाली अर्चना पूरन सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अर्चना ने बचपन के दिनों को याद करते हुए अर्चना ने कहा कि छोटे शहरों में बड़े घर होना आम बात है।

Advertisement
Archana Puran Singh, Bharti singh
  • January 11, 2025 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

मुंबई: द कपिल शर्मा शो’ में जज के रूप में अपनी हाजिरजवाबी और मजेदार अंदाज से लोगों को खूब हँसाने वाली अर्चना पूरन सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। बता दें उन्होंने टीवी के साथ फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति परमीत सेठी और बच्चों के साथ अपनी जिंदगी के खूबसूरत पलों को सांझा करती रहती हैं। हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर अपने सपनों की एक स्टोरी शेयर की जिसमे उन्होंने बताया कि वह हमेशा से एक बड़े बंगले में रहना चाहती थीं, जिसके चलते उन्हें उनके पति ने तलाक की धमकी भी दे दी थी.

बड़े बंगले की डिमांड

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अर्चना ने बचपन के दिनों को याद करते हुए अर्चना ने कहा कि छोटे शहरों में बड़े घर होना आम बात है। वहीं उनके पति परमीत सेठी को अपार्टमेंट में रहने की आदत थी और बड़ा घर खरीदने की जरूरत नहीं लगती थी। लेकिन अर्चना ने साफ कह दिया कि अगर घर लेना है, तो वह छोटा नहीं, बल्कि बंगला होगा, जिसमें कम से कम 7 कमरे हों।

क्यों दी तलाक की धमकी?

अर्चना ने यह भी बताया कि जब उन्होंने बंगला खरीदने की बात की, तो परमीत ने मजाक में कहा एक बंगला खरीदने में कोई दिक्कत नहीं लेकिन अगर तुम दो खरीदने की सोच रही हो, तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा। अर्चना ने इस पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया तलाक की चिंता मत करो, मुझे बंगला खरीदना है। हालांकि अर्चना और परमीत में एक मड आइलैंड में खूबसूरत बंगला खरीदा, जिसकी कीमत आज करीब 45 करोड़ रुपये है। अर्चना ने बताया कि शुरुआत में इसे उन्होंने हॉलिडे होम के लिए लिया था, लेकिन इस जगह का नजारा और शांत माहौल देखकर उन्होंने वहीं शिफ्ट होने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें: Game Changer और Fateh का पहले दिन कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल, किसने मारी बाज़ी

Advertisement