बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. एक्ट्रेस अन्वेषी जैन ने हॉटनेस का ऐसा जलवा बिखेरा की वह रातों रात स्टार बन गईं. अन्वेषी जैन फिगर के साथ ऐसी हुस्न की मल्लिका है,जो किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं. ऑल्ट बालाजी की सेमी एडल्ट वेब सीरीज गंदी बात 2 में अन्वेषी जैन ने हॉटनेस के सारी हदें पार कर डाली थी. इसमें उन्होंने नीता का किरदार निभाया था.वेब सीरीज में उनके हॉट सीन ने सभी के पसीने छुड़ा दिए.
इस वेब सीरीज के एक एपिसोड में अन्वेषी ने लेस्बियन सेक्स सीन से सभी को दीवाना बना दिया. उनके इस सीन को लोगों ने खूब पसंद किया और इसका असर यह हुआ कि अन्वेषी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्स बन गई. सोशल मीडिया पर भी अन्वेषी अक्सर अपने हॉट सेक्सी फोटो वीडियो से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ाती रहती है. इंस्टाग्राम पर अन्वेषी अक्सर अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो शेयर करती रहती है.
इतना ही नहीं फैंस के साथ अपनी भरपूर हॉट वीडियो शेयर करने के मामले में अन्वेषी पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस को टक्कर देती है. पूनम और शर्लिन की ही तरह अन्वेषी का भी खुद का एप हैं, जिसमें वह गंदी बात अन्वेषी के साथ नाम के शो के जरिये अपने फैंस के साथ शेयर करती है. इस एप में उनका काफी उत्तेजक सीन देखने को मिलता है.
मध्यप्रदेश के भोपाल में जन्मी 28 साल की अन्वेषी को 2018 में एकता कपूर के प्रोडक्शन अल्ट बालाजी की वेबसीरीज गंदी बात सीजन 2 में काफी पहचान मिली. इसके बाद वह आल्ट बालाजी की ही एक और वेब सीरीज बॉस- बाप ऑफ स्पेशल सर्विस में भी नजर आई. अब जल्द ही वह गुजराती फिल्म जी में नजर आने वाली हैं. महेंद्र पटेल की इस फिल्म में उनके साथ अभिमन्यु सिंह भी दिखेंगे.
Also Read:
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर