बॉलीवु़ड डेस्क,मुंबई. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने आज ही के दिन यानी 11 दिसंबर 2017 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी. शादी काफी धूमधाम से हुई थी. आज दोनों की शाद के 2 साल हो चुके हैं और दोनों काफी खुश है आज भी दोनों के रिश्ते में वही प्यार और सिद्दत देखने को मिलती है. अनुष्का और विराट ऐसे कपल में से है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है उनकी लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही थी. चलिए जानते हैं कि कहां से शुरुआत हुई थी दोनों की प्यार भरी कहानी.
पहली बार विराट की मुलाकात अनुष्का शर्मा से क्लीनिक ऑल क्लिीयर शैंपू ऐड के दौरान हुई थी जिसके बाद दोनों की दोस्ती शुरू हुई. दोनों एक साथ घूमते समय बिताते कई बार दोनों को साथ देखा गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की खबरे आने लगी. इसी बीच दोनों रिलेशनशिप में आ गए. हालांकि दोनों ने कभी भी खुल कर अपने रिश्ते की बात नहीं लेकिन दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते थे. लगभग 4 साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. रिलेशनशिप के दौरान दोनों के रिश्तों में काफी उतार चढ़ाव आया कई बार ऐसी भी खबरें आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था.
विराट अक्सर इंटरव्यू में अनुष्का का जिक्र करते हैं उन्होंने काफी कुछ बताया था. अनुष्का और विराट के बीच काफी चीजे है जो मैच करती है, विराट ने इंटरव्यू में बताया था कि दोनों की करियर की शुरुआत एक ही साल हुई थी जब अनुष्का पहली रब ने बना दी जोड़ी कर रही थीं 2008 में अनुष्का अपनी पहली फिल्म करने जा रही थी तो वहीं विराट ने भी 2008, मलेशिया में अंडर -19 विश्व कप में जीता था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब दोनों पहली बार एड के दौरान मिले थे तब विराट ने उनसे मजाक किया था. जिस पर अनुष्का का रिएक्शन काफी अजीब था.
विराट अनुष्का शर्मा के साथ ऐड करने से कतरा रहे थे. वह काफी नर्वस थे, जिसके बाद दोनों ने कुछ दिन काम किया और घुल मिल जाने के बाद साथ समय बिताने लगे. विराट बताते हैं कि अनुष्का एक समझदार लड़की है उसकी बाते काफी गंभीर होती है. वह मुझे समझती है मेरी हर चीज को समझना उसके लिए काफी आसान था जो मुझे ये अच्छा भी लगता था. वक्त के साथ हम दोनों की बॉंडिग अच्छी होती गई, दोनों एक दूसरे के करियर को समझते थे. और एक समय आया जब हमे लगा कि अब वो समय आ गया कि हमे शादी कर लेना चाहिए और हम पति पत्नी है.
Wishing the most beautiful couple a very happy wedding anniversary ?
On this day, in 2017, King Kohli married Anushka Sharma after being together in a relationship for years. ?❤️? ? #Virushka#HappyWeddingAniversaryVirushka @AnushkaSharma @imVkohli #ViratKohli #KingKohli pic.twitter.com/17WIcEk1j0
— Virat Kohli Trends™? (@TrendVirat) December 11, 2019
Difference – He is fire and she is Ice
Similarities – dedication towards their profession ?
Happy marriage anniversary #Virushka pic.twitter.com/a9nsNolmyI
— Deep Thinker (@deepthinker2499) December 10, 2019
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर