Home > मनोरंजन > रिलीज हुआ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर, विक्रांत और शनाया की दिखी गजब केमेस्ट्री, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

रिलीज हुआ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर, विक्रांत और शनाया की दिखी गजब केमेस्ट्री, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

ट्रेलर की बात करे तो इस बार विक्रांत बिल्कुल नए रोमांटिक रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं शनाया ने अपनी पहली फिल्म में शानदार अभिनय किया है और हर सीन में सच्चाई का तड़का लगाया है। फिल्म का म्यूजिक विशाल मिश्रा ने तैयार किया है, जो कहानी को और भी खास बनाता है।

Published By: Ashish Rai
Last Updated: July 2, 2025 22:34:25 IST

Aankhon Ki Gustakhiyan Trailer: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की लव स्टोरी ‘आँखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर 1 जुलाई को मुंबई में लॉन्च किया गया। यह फ़िल्म प्यार और संगीत से सजी एक ताज़ा दास्तान पेश करती है। इसमें विक्रांत और फ़िल्मी दुनिया में कदम रख रहीं शनाया कपूर, प्यार की पहली मुलाकात की खुशी, धोखा, दिल टूटने और अंततः फिर से एक होने के सफ़र को दर्शाते हैं। फिल्म का निर्माण मानसी बागला और वरुण बागला ने किया है। फ़िल्म की कहानी मानसी बागला ने लिखी है और संतोष सिंह ने इसका निर्देशन किया है।

https://www.inkhabar.com/entertainment/kooku-with-comali-season-3-winner-and-south-actress-shrutika-arjun-told-in-paras-chhabra-podcast-that-the-kovid-19-vaccine-had-a-very-serious-effect-on-her-health-10002/

ट्रेलर में दिखी प्यार से लेकर बिछड़ने तक की कहानी

ट्रेलर की बात करे तो इस बार विक्रांत बिल्कुल नए रोमांटिक रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं शनाया ने अपनी पहली फिल्म में शानदार अभिनय किया है और हर सीन में सच्चाई का तड़का लगाया है। फिल्म का म्यूजिक विशाल मिश्रा ने तैयार किया है, जो कहानी को और भी खास बनाता है। लंबे समय से दर्शक बड़े पर्दे पर ऐसी दिल को छू लेने वाली और सच्ची प्रेम कहानियों का इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म बॉलीवुड के सुनहरे रोमांटिक दौर की यादें ताजा कर देगी।

जानिए फिल्म के बारे में 

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर विक्रांत और शनाया के साथ निर्देशक संतोष सिंह, उमेश बंसल और शनाया के माता-पिता संजय कपूर और महीप कपूर भी मौजूद थे। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है, जबकि इसे मानसी बागला और वरुण बागला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी मानसी बागला ने लिखी है और इसका निर्देशन संतोष सिंह ने किया है। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

https://www.inkhabar.com/entertainment/naseeruddin-shah-supported-diljit-dosanjh-between-sardarji-3-controversy-now-deleted-his-post-know-reason-10127/

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
बकरी का दूध पीने से शरीर को मिलते है हजारों फायदे,जाने? Sperm Count आखिर क्यों कम होते जा रहा है? गलती से भी खीरे के साथ ना खाएं ये 5 चीजें,पड़ सकता है भारी ऐसे बनाएं बादाम शेक झटपट हो जाएगा तैयार रोजाना दूध में भिगोकर खा लें ये 1 ड्राई फ्रूट, हड्डियां हो जाएंगी मजबूत