बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Anita Hassanandani Sexy Photo Video: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अनिता हसनंदानी ने पॉपुलैरिटी हासिल की. अनिता जिस ओर भी नजर आई फैंस का भरपूर प्यार उनके साथ हमेशा बना रहा हैं, फिर चाहे वह टीवी शो हो या बॉलीवुड की फिल्म या फिर सोशल मीडिया. अनिता ने अपने हॉटनेस से हमेशा ही फैंस को अट्रेक्ट किया है.
एक बार फिर से अनिता अपने इसी हॉट अंदाज के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह बेहद बोल्ड लुक में देखी जा सकती है. उनका ये लुक खूब पसंद किया जा रहा है.फैंस उनके इस फोटो पर जमकर लाइक व कमेंट कर रहे हैं.
अनिता हसनंदानी का लेटेस्ट पोस्ट- बात करें अनिता हसनंदानी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटो की तो, इसमें वह ब्लू कलर के सेक्सी स्विम वेयर में देखी जा सकती है. आखों में सन ग्लासेज लगाए और खुले बालों के साथ अनिता फुल कॉन्फिडेंट हो कर पोज देती नजर आ रही है. उनके पीछे समुंद्र भी देखा जा सकता है. अनिता का सेक्सी ब्लू स्विम वेयर और ब्लू समुद्र फोटो को और भी अच्छा वलुक दे रहा है.
सोशल मीडिया पर अनिता हसनंदानी की एक्टिविटी- अनिता हमेशा ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी सेक्सी हॉट फोटो वीडियो शेयर करती रहती है. आपको अनिता का इंस्टाग्राम उनके सेक्सी लुक से भरा हुआ दिखेगा. फैंस अनिता के बिकनी लुक को ज्यादा पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम के साथ ही यूट्यूब पर भी अनिता के सेक्सी वीडियो खूब देखे जाते हैं.
अनिता हसनंदानी का अभिनय करियर में- अनिता का जन्म 14 अप्रैल 1981 को हुआ. 38 साल की अनिता टीवी की चर्चित सेलेब्रेटी हैं. उन्होंने डेली सोप में हर तरह के किरादर निभाए हैं. उन्हें नेगेटिव किरदार से लेकर संस्कारी बहु जैसे रोल में देखा गया है. अनिता ने कई धारावाहिक और रिएलिटी शो किए. लेकिन उन्हें पहचान बालाजी टेलिफिल्म्स के काव्यांजलि शो में अंजलि नंदा से मिली. अनिता कभी सौतन कभी सहेली,काव्यांजलि, कयामाथ, कसम से, क्यूंकि सास भी कभी बहु थी, क्या दिल में है, कहानी हमारे महाभारत की, कॉमेडी सर्कस का जादू, अनहोनियों का अँधेरा, ये है मोहब्बते और नागिन 3 जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं हैं. इसके अलावा उन्होंन फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी, नच बलिए और किचेन चैम्पियन जैसे रिएलिटी शो भी किए है.
Anita Hassanandani Sexy Photo Video: अनिता हसनंदानी साल 2004 में आई बॉलीवुड फिल्म कृष्णा कॉटेज में भी नजर आई थी. खबर है कि अनिता हसनंदानी की एंट्री नागिन सीजन 4 में भी होने वाली है. इस खबर से दर्शक भी काफी खुश हैं. नागिन 3 में भी अनिता को काफी पसंद किया गया था.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर