Animal: ‘एनिमल’ का ये सीन बर्दाश्त नहीं कर पाए थे सनी देओल, थियेटर से उठकर जाना पड़ा बाहर

नई दिल्लीः रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना अभिनीत ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाल दिखा कर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म किसी न किसी कारण से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में बॉबी को उनके किरदार के लिए बहुत तारीफ मिल रही […]

Advertisement
Animal: ‘एनिमल’ का ये सीन बर्दाश्त नहीं कर पाए थे सनी देओल, थियेटर से उठकर जाना पड़ा बाहर

Tuba Khan

  • December 31, 2023 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना अभिनीत ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाल दिखा कर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म किसी न किसी कारण से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में बॉबी को उनके किरदार के लिए बहुत तारीफ मिल रही हैं। बिना किसी डायलॉग के भी वे लोगों के दिल जीतने में सफल रहे हैं। फिल्म को उनके भाई सनी देओल ने भी पसंद किया है।

उठकर जाना पड़ा बाहरGadar 2 Actor Sunny Deol Revealed about the Animal scene which forced him to watked out to theater

हाल ही में एक बातचीत में फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए सनी ने बताया कि यह एक अच्छी फिल्म है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म में कुछ ऐसे अंश थे, जो उन्हें पसंद नहीं आए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी फिल्मों में भी बहुत सी चीजें पसंद नहीं आती हैं। इस बातचीत के दौरान सनी ने कहा कि फिल्म में एक सीन था, जिसके कारण से वे थिएटर से बाहर चले गए थे। यह वह दृश्य था जहां बॉबी के किरदार को मारा जा रहा था। इस सीन को सनी बर्दाश्त ही नहीं कर सके और उन्हें उठकर बाहर जाना पड़ा। आगे उन्होंने बॉबी को अब मिल रही सफलता पर खुशी जताई।

सनी के लिए भी यह वर्ष काफी शानदार रहा है। 2023 में आई उनकी फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया था। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। फिल्म में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें- http://Delhi: फर्जी मेडिकल बिल से रेलवे में 15 लाख रुपये का घपला, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर ने किया फर्जीवाड़ा

Advertisement