बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. एंजेलीना जोली अमेरीका की काफी फेमस एक्ट्रेस और मॉडल हैं. इसके साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी के लिए सद्भावना राजदूत भी हैं. एंजेलीना जोली को तीन गोल्डन ग्लोब पुरस्कार दो स्क्रीन अवार्ज से नवाजा जा चुका है. एंजेलीना जोली सोशल वर्क को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने कई ऐसे सोशल काम किए हैं जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं, बता दें एंजेलीना जोली पूरी विश्व में मानवीय मामलों को बढ़ावा देने और शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के लिए काम भी करती हैं.
मालूम हो एंजेलीना जोली विश्व की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से लिस्ट में शामिल हैं. वह हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एंजेलीना जोली ने अभिनय की शुरुआत 1993 से कम बजट फिल्म साइबोर्ग 2 से शुरू किया था. इससे पहले वह अपने पिता जॉन वोइट के साथ चाइल्ड कलाकार के रूप में काम करती थी.
एंजेलीना जोली ने पहली मुख्य भूमिका के रूप में काम करने वाली फिल्म साइबर थ्रिलर हैकर में नजर आईं थी. ये फिल्म 1995 में आई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
एंजेलीना जोली के कुछ फोटोज सोशल मीडया पर देखने को मिल रहे है. हर फोटो में एंजेलीना जोली बेहद बोल्ड सेक्सी लग रही हैं. उनकी हर फोटो को देख फैन्स कमेंट कर रहे हैं. खास कर एंजेलीना जोली की आखों को कोई भी देख ले तो पागल हो जाए. क्योंकि इतनी खूबसूरत आखें कोई भी दीवाना हो जाए.
टूम्ब रैडर में वीडियो गेम में लारा क्राफ्ट की भूमिका निभा की वजह से एंजेलीना जोली को काफी प्रसिद्धि मिली थी. एंजेलीना जोली ने एक्शन कॉमेडी मिस्टर एंड मिसेज स्मीत और वांटेड में काफी धमाकेदार एक्शन सीन किया था, जिसके बाद उनकी एक अलग पहचान बनी.
वहीं एंजेलीना के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर जॉनी ली मिलर और बॉब से उन्होंने तलाक ले लिया है. जिसके बाद एंजेलीना हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैड पिट के साथ नजर आती हैं. बता दें पिट के तीन बच्चों को गोद लिया है. जबकि एंलेजीना के खुद के भी तीन बच्चे हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर