नई दिल्ली : कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। यह साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इसका मुकाबला ‘सिंघम अगेन’ जैसी बड़ी फिल्म से है। यह भी 1 नवंबर को रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्मों के बीच टक्कर को लेकर काफी चर्चा है।
‘भूल भुलैया 3’ भले ही बड़ी फिल्म हो, लेकिन ‘सिंघम अगेन’ के सामने यह छोटी फिल्म है। अगर कोई और होता तो अपनी फिल्म टाल देता, लेकिन अनीस बज्मी डटे हुए हैं। ठीक वैसे ही जैसे वे फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने टूटे पैर के साथ डटे हुए थे।
एक इंटरव्यू में अनीस बज्मी ने बताया है कि ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद उन्होंने पैर में दर्द के साथ ही पूरी फिल्म की शूटिंग की। डॉक्टर ने भी उन्हें मना किया था। उन्हें बताया गया कि ठीक होने में 4 से 6 महीने लगेंगे लेकिन वे नहीं चाहते थे कि फिल्म का निर्माण रुके। उन्होंने पैर में लगी चोट के साथ ही काम जारी रखा।
बज्मी मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “लोग कह सकते हैं, मैंने अपनी फिल्म एक पैर पर शूट की है।” उन्होंने बताया कि अगर मैं अपनी शूटिंग में देरी करता, तो हम अपनी फिल्म की शूटिंग समय पर नहीं कर पाते। चूंकि फिल्म के लिए दिवाली की तारीख पहले से तय थी, इसलिए अगर शूटिंग में देरी होती, तो इसे टालना पड़ता। अनीस ने कहा, “अगर मैं पूरी तरह ठीक होने का इंतजार करता, तो हम फिल्म को डेडलाइन पर रिलीज नहीं कर पाते।”
अनीस ने बताया कि ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग के दौरान वे ज्यादातर कुर्सी पर ही बैठे रहे। वे कहते हैं, “मुझे लगा कि अगर मैं घर पर रहता, तो जल्दी ठीक नहीं हो पाता। मेरे फैसले ने सभी को चौंका दिया। हमने आधी से ज्यादा फिल्म कुर्सी पर बैठकर ही पूरी की।” वैसे भी अब ‘भूल भुलैया 3’ बन चुकी है, और दिवाली पर रिलीज़ हो रही है। इसका टीज़र रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर भी जल्द ही आने की उम्मीद है। इसमें कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें :-