Monday, May 29, 2023

Andhra Pradesh Slaughter : पशु बलि के दौरान नशे में धुत्त शख्स ने काटा दूसरे व्यक्ति का सर, हुई मौत

Andhra Pradesh Slaughter

 

नई दिल्ली, Andhra Pradesh Slaughter आंध्र प्रदेश के जिले चित्तूर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है. मामला संक्रांत का है. जब चित्तूर के वलसापल्ली गांव में एक बकरे की बलि देने के दौरान शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने उस युवक की बलि दे दी जिसने बकरा पकड़ा है था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी का नाम चेलापति है. गांव में हर वर्ष संक्रांत के मौके पर देवी येलम्मा को बकरे की बलि चढ़ाई जाती है. लेकिन बीते रविवार जब बलि दी जा रही थी. तब चेलापति ने काफी शराब पी ली थी. शराब के नशे में धुत चेलापति ने बकरे को पकड़ के रखने वाले शख्स पर ही वार कर दिया. जिस शख्स पर आरी चली उसका नाम सुरेश है. सुरेश की जान नहीं बच सकी. उसे हादसे के बाद अस्पताल भी ले जाया गया था.

हर वर्ष देते हैं बलि

आपको बता दें, मदनपल्ले गांव के निवासी हर वर्ष इस तरह की बलि देते हैं. इस बार भी देवी येलम्मा के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. पर इस तरह का हादसा पहली बार ही हुआ है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

 

Akhilesh Yadav will contest Election: अखिलेश यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Two women Constables Fighting : यूपी में बीच सड़क पर लड़ रहीं दो महिला कांस्टेबल, वीडियो वायरल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Latest news