मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिवसीय प्री-वेडिंग इवेंट अब खत्म हो गया है. बता दें कि प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च 2024 को गुजरात के जामनगर में शुरू हुआ था. इसमें देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी को खूब सराहना मिली. इस जश्न की तस्वीरें और वीडियो धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. नीता अंबानी का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें वो ‘या देवी सर्वभूष’ गाने पर खूबसूरत डांस करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही इस फंक्शन में बॉलीवुड सितारों की खूबसूरत तस्वीरें भी ली गईं. तो आइए देखते है…
नीता अंबानी नृत्य कला में बहुत माहिर हैं. बता दें कि नीता अंबानी अक्सर अंबानी परिवार के समारोहों में अपने डांस परफॉर्मेंस से मंत्रमुग्ध कर देती हैं, और इस बार जब उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी चल रही थी तो वो कैसे रुक सकती थीं? और इस बार नीता अंबानी ने ‘या देवी सर्वभूतेषु’ में अपने शानदार कथक प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. इस इवेंट में सामने आया उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
हालांकि बॉलीवुड की दिग्गज सितारों से लेकर इंडस्ट्री के टॉप हस्तियां भी प्री-वेडिंग समारोह में पहुंचे. ख़बरों के मुताबिक अनंत और राधिका 2 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले है. अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से कईं बड़ी हस्तियां जामनगर पहुंची, और इस प्री-वेडिंग समारोह में लगभग 1,000 मेहमानों से ज्यादा लोग शामिल हुए, इसके साथ ही वेन्यू के 2 वीडियो ऑनलाइन लीक हुए हैं.
आज दिल्ली सरकार पेश करेगी अपना बजट, रामराज्य की अवधारणा पर होगा आधारित