बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का रोमांटिक भोजपुरी गाना राते दिया बुता के पिया क्या क्या किया गाना सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. हालांकि ये गाना लेटेस्ट तो नहीं है लेकिन आम्रपाली और निरहुआ के सबसे हिट सॉन्ग में से एक है. जेल कराईबु का ए सुग्गी गाने में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांटिक कमेस्ट्री दिख रही है और साथ ही आम्रपाली का सेक्सी और हॉट अंदाज भी देखने को मिल रहा है.
आम्रपाली दुबे का ये गाना बेहद ही पॉपुलर है इस गाने पर अबतक कई लाख व्यूज आ चुके है. आम्रपाली दुबे के साथ गाने में पवन सिंह नजर आ रहे हैं दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. फैन्स इस वीडियो देखकर दीवाना हो रहे हैं. इसके अलावा आम्रपाली के ऐसे कई गाने आपको देखने मिलेंगे. भोजपुरी सिनेमा की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की बहुत ही डिमांडिग एक्ट्रेस हैं.
निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है. वहीं फिल्मों में उनकी जोड़ी आम्रपाली के साथ काफी पसंद की जाती है. दिनेश लाला यादव और आम्रपाली दुबे ने बम बम बोल रहा है काशी, आशिक आवारा, पटना से पाकिस्तान, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, निरहुआ चलल ससुराल, बॉर्डर, राजा बाबू, निरहुआ रिक्शावाला 2, लल्लू की लैला और निरहुआ चलल लंदन जैसी कई फिल्में की है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर