नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि समाज में कैसे महिलाओं को बुरी चीजों को बर्दाश्त करने के लिए कहा जाता है. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग मौकों पर उन्होंने भी सेक्सिजम को फेस कर चुकी हैं।
ब्यूटीफुल आलिया भट्ट एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हमेशा अपने बेबाक अंदाज से जानी जाती हैं.एक्ट्रेस ने अब सेक्सिजम पर खुलकर अपनी बात रखी है.
एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में मैं भी सेक्सिजम फेस कर चुकी है. अभिनेत्री ने बताया कि रैंडम Sexist कमेंट्स जब सुनती थी। तह मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगता था।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही के इंटरव्यू में बताया कि समाज में कैसे महिलाओं को बुरी चीजों को बर्दाश्त करने के लिए कहा जाता है. आलिया ने इस बात का भी ज़िक्र किया कि फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग इवेंट्स में मैंने भी सेक्सिज़्म को फेस किया है.
अभिनेत्री आलिया ने इंटरव्यू में कहा- मेरे ख्याल से कुछ इवेंट्स पर मैंने भी सेक्सिजम को फेस किया है. कई बार तो मैंने नोटिस ही नहीं किया.
लेकिन आज जब मैं पुराने समय के बारे में सोचती हूं तो मुझे इस चीज का बहुत एहसास होता है, क्योंकि अब मैं इस बारे में ज्यादा जानकार हूं.
और यही वजह है कि अब मैं ज्यादा सेंसिटिव हूं. कभी-कभी मेरे दोस्त भी पूछते हैं- तुम्हें क्या हुआ, तुम इतनी एग्रेसिव क्यों हो गई हो?
आलिया ने बात को पूरी करते हुए आगे कही- ये रैंडम बातें होती हैं जैसे ज्यादा सेंसिटिव मत हो, तुम बहुत सेंसिटिव हो रही हो. इन बातों से एक्ट्रेस को बहुत ज्यादा चिढ़ होती है.
एक्ट्रेस ने बताया – जब लोग इस तरह की रैंडम बातें करते हैं तो मुझे बेहद चिढ़ होती है. आलिया ने ये भी कहा- तुम्हारी ब्रा बेड पर नहीं होनी चाहिए, ब्रा को छिपाकर रखो. लेकिन छिपाना क्यों है? ये कपड़े ही तो हैं.
उन्होंने आगे कहा- ऐसा नहीं है कि ये सब मेरे साथ हमेशा ही होता है. लेकिन इतनी समझ है कि एक महिला के तौर पर आपको चीजों को कैसे रखना चाहिए.
आलिया भट्ट के काम की बात करें तो वो इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं. डार्लिंग्स 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
भारत में भी छिपे हैं कई अल-जवाहिरी, उन्हें चुन-चुन कर मारना होगा- भाजपा सांसद रवि किशन
बेटे ने मां की ईंट से कूंचकर की हत्या, बर्तन की आवाज सुनकर पड़ोसी महिला ने देखा शव