मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट माता-पिता बनने वाले हैं। आलिया भट्ट ने अपनी अल्ट्रासाउंड की फोटो के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। तस्वीर में रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं। आलिया भट्ट ने अपनी एक बेहद प्यारी अल्ट्रासाउंड की तस्वीर शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी के बारें में बताया है। ये खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस और सेलेब्रिटीज़ ताबड़तोड़ बधाइयां दे रहे हैं। अब इस पर फराह खान ने एक बड़ा खुलासा किया है।
फराह ने क्या कहा ?
दरअसल फराह खान को पैपराजी ने हाल ही में एक टीवी रियलिटी शो के सेट पर स्पॉट किया था। उस दौरान जब उनसे आलिया की प्रेग्नेंसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे वो पहले से ही पता था।’ बता दें, आलिया-रणबीर की शादी के समय भी फराह ने ही सबसे पहले यह खबर लीक की थी।
आलिया की मां सोनी ने क्या कहा ?
सोनी राजदान कहती हैं, “हम सभी इस खबर से बेहद खुश हैं। एक नई जिंदगी को दुनिया में लाना दो लोगों के लिए खास पल होता है। मैं, रणबीर और आलिया के लिए बहुत खुश हूं। मैं नानी बनने का वेट नहीं कर पा रही हूं।
महेश भट्ट ने जाहिर की खुशी
महेश भट्ट कहते हैं, “मेरी बेटी अब बच्चे को जन्म देने वाली है। मैं रणबीर और आलिया के लिए खुश हूं। आशा है कि हमारा वंश ऐसे ही आगे बढ़ता रहे। ‘अब मुझे अपनी लाइफ का सबसे कीमती और जरूरी किरदार निभाने की तैयारी करनी है, वो है एक नाना बनने की तैयारी’। यह एक ग्रैंड डेब्यू होगा ।’
बुआ ने भी दी बधाईयां
आलिया भट्ट ने जैसे ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो बुआ बनने जा रहीं रिद्धिमा कपूर अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पाईं। सोशल मीडिया पर रिद्धिमा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल रिद्धिमा कपूर ने आलिया और रणबीर की प्यारी सी फोटो शेयर की है। इस फोटो पर रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे बेबी का अपना बेबी आने वाला है। मैं तुम दोनों से बेहद प्यार करती हूं।’
नीतू कपूर ने कही ये बात
रिद्धिमा कपूर से पहले नीतू कपूर ने भी इस खुशखबरी पर अपना रिएक्शन दिया था। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नीतू कपूर रियलिटी शो के सेट के बाहर स्पॉट हुईं तो पैपराजी ने नीतू को दादी बनने पर शुभकामनाएं दी तो नीतू ने उन सभी को शुक्रिया कहा।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें