नई दिल्ली: बॉलीवुड गलियारों से बड़ी गुडन्यूज सुनने आ रही है. सबकी चहेती एक्ट्रेस आलिया भट्ट बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. आलिया ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की है. आलिया ने अपने पोस्ट में बताया कि जल्द ही उनका बेबी आने वाला है. बॉलीवुड सितारें उन्हें (आलिया) बधाई दे रहे हैं.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी स्पेशल पोस्ट में बताया कि बहुत जल्द उनका बेबी इस दुनिया में आने वाला है. अब आलिया और रणबीर दो से तीन होने वाले हैं. एक्ट्रेस की ये गुडन्यूज पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रही है. फैंस और बॉलीवुड सितारें उन्हें ढेरो बधाइयां दे रहे है।
इस साल 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया की शादी हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही कपल ने गुडन्यूज शेयर की है. जब से ये गुडन्यूज़ सामने आई तब से कपूर और भट्ट परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गयी है .एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी पोस्ट पर मां सोनी राजदान और ननद रिद्धिमा कपूर साहनी का रिएक्शन आया है.
उनकी ननद ने हार्ट इमोजी बनाए हैं, तो वहीं, उनकी मां ने लिखा- बधाई मामा एंड पापा लॉयन. करण जोहर को जब पता चला की आलिया माँ बनने वाली है। वो बहुत ज्यादा खुश हैं।
आलिया ने अपने इंस्टा पर दो तस्वीरें साझा की हैं. पहले फोटो में वे अस्पताल के बेड पर लेटी हैं, और उनकी सोनोग्राफी हो रही है.
उन्होंने कंप्यूटर स्क्रीन को ब्लर कर उस पर हार्ट इमोजी बनाया है. कंप्यूटर स्क्रीन पर जब बेबी को देखी आलिया तो बहुत खुश हुई.
आलिया की साइड में कोई आदमी भी बैठा है. वे शख्स सिर्फ पीछे से नजर आ रहा है. तस्वीर से पता चलता है वे रणबीर कपूर हो सकते हैं. तो दूसरे तस्वीर में आलिया ने शेर-शेरनी और उनके एक बच्चे की तस्वीर शेयर की है. मतलब ये कि आलिया की फैमिली बहुत जल्द पूरी होने वाली है।
आलिया ने जिस तरह से शादी के 3 महीने बाद फैंस को गुडन्यूज दिया है, इससे हर कोई हैरान है. आलिया और रणबीर ने साल 2018 में एक दूसरे डेट करना शुरू किया था.
फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर कपल का प्यार सातवें आसमान पर था. कपल पहली बार इस फिल्म स्क्रीन शेयर करने वाले है. रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
डांस इंडिया डांस की ट्रॉफी जीते Nobojit Narzary, दीपिका मैम को दिया क्रेडिट
गांव में पेड़ से लटका मिला लड़का व लड़की का शव