मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों दीपिका पादुकोण के ऑउटफिट को कॉपी करने को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं. जहां इन दिनों एक ओर मेट गाला में अपने डेब्यू पर आलिया भट्ट पर उनका लुक दीपिका पादुकोण से कॉपी होने का आरोप लगाकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ अब फिर आलिया, दीपिका पादुकोण के कान्स लुक को कॉपी करने पर ट्रोलर्स का शिकार हुई हैं. दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर आलिया-दीपिका को लेकर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
alia bhatt is never beating the ‘she’s trying to be deepika padukone’ allegations i fear and we’re here for it pic.twitter.com/vHFPva9Zcf
— pathaani 🕊️ (@dpobsessed) May 10, 2023
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के एक फैन ने आलिया और दीपिका की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों ही अभिनेत्री सेम ऑउटफिट में दिख रही हैं. दरअसल इस तस्वीर में एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक मैगजीन के कवर पेज के लिए किए गए शूट में नियान ग्रीन ड्रेस में दिख रही हैं. वहीं एक फैन ने 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें अभिनेत्री लाइम ग्रीन टूल गाउन में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर फैन ने कैप्शन में लिखा कि मुझे डर है कि आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण बनने का प्रयास कर रही हैं.
How hard she tries she can never beat DP . https://t.co/Pk3rOHjBm1
— Sun M ☀️ (@sunm3722) May 11, 2023
बता दें कि इस ट्वीट के बाद आलिया भट्ट पर दीपिका पादुकोण के फैंस काफी गुस्सा होते नजर आए. साथ ही एक्ट्रेस को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. एक शख्स ने ट्वीट के जरिए लिखा कि कलर भी चोरी कर लिया है, अब कौन इनसिक्योर है? वहीं एक दूसरे शख्स ने ट्वीट कर लिखा- कितनी सख्त है ये, लेकिन ये कभी डीपी को बीट नहीं कर सकती. वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट के फैंस एक्ट्रेस को सपोर्ट किया.
CBSE Result 2023: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट