Alia Bhatt deleted RRR post
नई दिल्ली, Alia Bhatt deleted RRR post एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का कलेक्शन काफी शानदार रहा. इस फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स तो तोड़े ही हैं साथ ही साउथ इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड को भी मिला कर रख दिया है. वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट अपनी फिल्म से जुडी सभी पोस्ट को डिलीट करती नज़र आयीं.
आखिर क्यों डिलीट की पोस्ट
फिल्म आरआरआर अभी भी अपना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जुटा रही है कि अब आलिया भट्ट से जुड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक तरफ मेगा बजट मूवी देश भर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई वहीँ दूसरी ओर फिल्म में काम करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री का मन शायद फिल्म से जुड़ी पोस्ट से उठ चुका है. लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है? आखिर इतनी बड़ी फिल्म जो गौरव का कारण होनी चाहिए आखिर आलिया की डिलीट लिस्ट में क्यों शुमार हो गयी?
ये है वजह
कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट द्वारा फिल्म आरआरआर का जमकर प्रमोशन किया गया था. इस दौरान उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कुछ पोस्ट साझा की थी. लेकिन अब शायद अभिनेत्री इस पोस्ट से कुछ नाराज़ हैं क्योंकी उन्होंने इन पोस्टों को डिलीट कर दिया है. ख़बरों की मानें तो उन्होंने ऐसा फिल्म में कट स्क्रीन के बाद स्क्रीन पर कम स्क्रीन मिलने के कारण किया है. उन्होंने एसएस राजामौली को भी अपने अकाउंट से उनफ़ोल्लोव कर दिया है. शायद वह अपने इस किरदार के कम दिखने से नाराज़ हैं.
कितनी सच है रिपोर्ट्स
लेकिन रुकिये, क्या सच में ऐसा है? आपको बता दें कि आलिया के अकाउंट पर अभी भी वह राजामौली को फॉलो करती हैं. साथ ही उन्होंने हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी अपनी स्टोरी पर साझा किया है. कुल मिलकर आलिया एसएस राजामौली से नाराज़ हैं या नहीं इसका जवाब तो उन्हीं के पास है हालांकि जो भी हो अब मामला शांत दिखाई देता है.
आपको बता दें उनकी इस फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन नज़र आये थे. जहां मुख्य अभिनय के तौर पर राम चरण और जूनियर एनटीआर साथ दिखाई दिए थे.