Sunday, April 2, 2023

Alia Bhatt Baby Girl : आलिया भट्ट के मां बनने पर यूजर्स को क्यों याद आए जेठालाल? Meme वायरल

Alia Bhatt Baby Girl

नई दिल्ली : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मम्मी पापा बन गए है, लेकिन यूजर्स को करण जौहर और जेठालाल बहुत याद आ रहे हैं। ट्विटर पर कपल के फोटो के साथ इस गुड न्यूज़ से मानो सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गयी हो।

फैंस लगातार कपल की फोटो शेयर कर के उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फनी मिम्स भी बहुत ज्यादा वायरल हो रहे हैं।

रणबीर कपूर का नाम ट्रेंड हुआ

आज सुबह से ही आलिया और रणबीर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। रणबीर कपूर का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। लेकिन इस खुशखबरी के आलावा भी रणबीर का किसी और वजह से भी ट्विटर पर नाम ट्रेंड हो रहा है। ये सोशल मीडिया की दुनिया है, हर नए उभरते किस्से के साथ कुछ नया ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता, कपल की बेटी हुई है

तो यूजर्स को मिम्स याद आ रहे हैं. यहाँ तक कि यूजर्स ने तो अब फनी कंटेंट भी बनाना शुरू कर दिया हैं. लोगों को तो कारण जोहर से लेकर जेठालाल तक याद आ गए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही टाइगर श्रॉफ का वायरल हुआ डायलॉग भी याद आ गया।

मिम्स हुए वायरल

जब से आलिया भट्ट ने नन्ही परी के आने की गुड न्यूज़ सोशल मीडिया पर शेयर की है, तब से कपूर फैमिली और भट्ट फैमिली के घर में खुशियों की लहर छा गई है। अब सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स और फैंस कपल को बधाई दे रहे है।

एक यूजर ने लिखा- करण जौहर पहले से ही दोनों की बेटी के लॉन्च करने के लिए स्क्रिप्ट लिखना शुरू चुके हैं. दूसरे ने लिखा- देवा रे स्टार किड का बंदोबस्त हो गया. एक फैन ने टाइगर श्रॉफ के डायलॉग को लिखा- छोटी बच्ची आ गई है. वहीं अन्य यूजर को जेठालाल याद आए और फोटो पोस्ट करके लिखा 6 महीना 23 दिन में बच्ची आ गई.

यह भी पढ़ें :

Twitter Account Suspend : ‘लॉलीपॉप लागेलू’ ट्वीट करने वाले नकली Elon Musk का ट्विटर अकाउंट हुआ बंद 

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण हुआ बेकाबू पंजाब में पराली जलने का कितना नुकसान

 

Latest news