September 13, 2024
  • होम
  • अक्षय कुमार की सरफिरा का बुरा हाल, दो दिन में 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी

अक्षय कुमार की सरफिरा का बुरा हाल, दो दिन में 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : July 14, 2024, 11:59 am IST

नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है. सरफिरा ने पहले दिन सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. पिछले 15 सालों में अक्षय कुमार के करियर की यह सबसे कम ओपनिंग है। अब दूसरे दिन के कलेक्शन को लेकर भी कई खबरें सामने आ रही हैं।

सरफिरा ने इतना कलेक्शन किया?

भले ही दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई हो लेकिन फिल्म की कमाई अभी भी बहुत ज्यादा नहीं है. फिल्म ने दूसरे दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म की कमाई में 70 % का इजाफा हुआ है. सरफिरा के दूसरे दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं. लेकिन अगर फिल्म दूसरे दिन 4.25 करोड़ रुपये कमाती है तो फिल्म का कुल कलेक्शन 6.75 करोड़ रुपये हो जाएगा. आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है.

पिछली फिल्मों का ऐसा रहा हाल

आपको बता दें कि अक्षय की पिछली कुछ रिलीज फिल्मों को भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. उनकी बिग बजट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फ्लॉप हो गई. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका में थे. वहीं अक्षय की मिशन रानीगंज, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और सेल्फी भी फ्लॉप रहीं और राम सेतु एवरेज रही. 2022 के बाद से अक्षय कुमार ने सिर्फ एक ही सुपरहिट फिल्म दी है और इसका नाम है OMG 2. इस फिल्म में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में थे. फिल्म की कहानी पंकज त्रिपाठी और उनके बेटे के इर्द-गिर्द बुनी गई थी।

कमल हासन से मिली टक्कर

अक्षय की सरफिरा के साथ कमल हासन की इंडियन 2 भी रिलीज हुई है. इस फिल्म को 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. इस फिल्म ने पहले दिन 25.6 करोड़ का कलेक्शन किया. खबरें हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन 16.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Also read…

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन