बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Good Newwz Trailer Poster: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, एक्ट्रेस करीना कपूर और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज का नया मजेदार पोस्टर सामने आया है. बता दें कुछ ही देर में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के इस नए पोस्टर में दोनो कपल एक साथ बहुत ही मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. बता दें गुड न्यूज फिल्म में करीना कपूर, अक्षय कुमार कपल की भूमिका में नजर आ रहे हैं, तो वहीं दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी कपल की भूमिका में दिखाई देंगे.
बता दें फिल्म के इस नए पोस्टर में करीना कपूर अक्षय कुमार के बांहो में नजर आ रही हैं, तो वहीं कियारा आडवाणी दिलजीत दोसांझ की बाहों में दिखाई दे रही हैं. फिल्म के इस नए पोस्टर को मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गुड न्यूज फिल्म के इस पोस्टर से पहले फिल्म के मेकर्स कई और पोस्टर रिलीज कर चुके हैं, जो काफी मजेदार था.
अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की इस अपकमिंग फिल्म में जबरदस्त रोमांस और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलने वाला है. बता दें काफी लंबे समय बाद अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी बड़े परदे पर नजर आने वाली है. करीना कपूर और अक्षय कुमार के फैंस इनकी जोड़ी को एक बार फिर से बड़े परदे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.
गुड न्यूज फिल्म में अक्षय कुमार दिल्ली के एक डिलर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. करण जौहर ने गुड न्यूज फिल्म को प्रोड्यूस किया है, ये फिल्म इसी साल 27 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज की कहानी सेरोगेसी पर आधारित है. राज मेहता ने अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज को निर्देशित किया है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News AppTrailer drops today… New poster of #GoodNewwz… Stars Akshay Kumar, Kareena Kapoor Khan, Diljit Dosanjh and Kiara Advani… Directed by Raj Mehta… 27 Dec 2019 release. #GoodNewwzTrailer pic.twitter.com/6jk6ybjyZI
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 18, 2019
Leave a Reply